खास बातें
* नितिन चौहान की मौत की वजह अभी साफ नहीं है
* रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने खुदकुशी की है
* साथी कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि
मुंबई। मनोरंजन की दुनिया उतनी सहज और सरल नहीं होती, जितना कि इसके नाम से महसूस होता है। इस इंडस्ट्री में काम करने वालों के अपनी सफलताएं और असफलताएं हैं। कदम-कदम पर इम्तिहान और मुश्किलें हैं। कुछ इनका मुकाबला करने में कामयाब रहते हैं तो कुछ वक्त के सामने टूट जाते हैं।
कुछ ऐसी ही दुखद खबर टीवी इंडस्ट्री से आई है। एक्टर नितिन चौहान ने महज 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स में उनकी मौत की वजह आत्महत्या बताई जा रही है। हालांकि, अभी कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
साथी कलाकारों ने दी जानकारी
नितिन के निधन की खबर उनके साथियों के सोशल मीडिया एकाउंट्स के जरिए बाहर आई। एक्ट्रेस विभूति ठाकुर और एक्टर सुदीप साहिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में दिवंगत नितिन को श्रद्धांजलि दी। सुदीप ने उनकी एक फोटो शेयर करके लिखा- दोस्त, आपकी आत्मा को शांति मिले।
यह भी पढ़ें: Deewaniyat: दो परिवारों की रंजिश के बीच अंगड़ाई लेती मोहब्बत, इस दिन शुरू होगा स्टार प्लस का नया शो
वहीं, विभूति ने नितिन के साथ अपनी एक खिलखिलाती तस्वीर शेयर करके लिखा- मेरे प्यारे, तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। वाकई में बहुत दुख हुआ और सदमे में हूं। काश, दिक्कतों का सामना करने की तुम्हारे अंदर ताकत होती। जैसे तुम्हारा शरीर मजबूत है, तुम मानसिक तौर पर भी मजबूत होते। विभूति की पोस्ट से लगता है कि नितिन मुश्किल दौर से गुजर रहे थे, मगर हालात के आगे हार गये।
2009 में जीता था रिएलिटी शो दादागीरी 2
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर के रहने वाले नितिन 2009 में रिएलिटी शो दादागीरी 2 जीतकर सुर्खियों में आये थे। इसके बाद उन्होंने एमटीवी स्प्लिट्स विला के सीजन 5 में भाग लिया था। दूरदर्शन की टेलीविजन सीरीज जिंदगी डॉट कॉम में नितिन ने भूमिका निभाई।
चैनल वी पर प्रसारित सीरीज फ्रेंड्स- कंडीशंस एप्लाई में भी वो नजर आये। 2015 में क्राइम पेट्रोल के एक एपिसोड में उन्होंने काम किया था। गुमराह- एंड ऑफ इनोसेंस में उन्होंने एक किरदार निभाया था। लाइफ ओके के शो सुपर कॉप्स वर्सेज सुपर विलेंस में नितिन ने काम किया था। 2016 में सावधान इंडिया में वो आखिरी बार नजर आये थे।