Tigmanshu Dhulia in CID: खतरे में टीम सीआइडी! लौट आया है Eye Gang का लीडर बारबोसा

Tigmanshu Dhulia in CID show. Photo- Sony TV

मुंबई। Tigmanshu Dhulia in CID: तिग्मांशु धूलिया मशहूर क्राइम शो सीआइडी में आई गैंग के कुख्यात लीडर बारबोसा के रूप में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का यह लोकप्रिय शो अपने नए ट्रैक में दर्शकों को रोमांच और हैरानी से भर देने के लिए तैयार है।

मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता तिग्मांशु धूलिया साढ़े छह साल बाद बारबोसा की भूमिका में लौट रहे हैं, जिसका एकमात्र मकसद है- सीआईडी ब्यूरो को तबाह करने का अपना अधूरा सपना पूरा करना। इस बार आई गैंग की खतरनाक साजिश सीआईडी टीम को हिलाकर रख देगी।

यह भी पढ़ें: Chakravarti Samrat Prithviraj Chauhan: सोनी टीवी के ऐतिहासिक शो में राजा सोमेश्वर का किरदार निभाएंगे रोनित रॉय

बरबोसा के आने से बढ़ेगा एक्शन

उनकी जानलेवा चालें सीआईडी ब्यूरो की जड़ें हिला देंगी और चौंकाने वाले घटनाक्रमों को जन्म देंगी। बारबोसा की वापसी शो में एक बड़ा ट्विस्ट लाएगी, जिसमें सस्पेंस, दिल दहला देने वाला एक्शन और अनपेक्षित मोड़ दर्शकों को रोमांचित कर देंगे।

अपने कमबैक पर तिग्मांशु धूलिया ने कहा, “जब मैं साढ़े छह साल पहले पहली बार सीआईडी से जुड़ा था तो मुझे थोड़ा संदेह था। मुझे लगा था कि कहीं मैं गायब ना हो जाऊं, लेकिन यह अनुभव इतना शानदार रहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दर्शकों ने बारबोसा और आई गैंग को खूब प्यार दिया। लोगों की डिमांड पर मुझे दोबारा बुलाया गया और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। सीआईडी के साथ मेरा सफर बेहद खास रहा है। पूरी टीम बेहद टैलेंटेड है और उनका प्रोफेशनलिज्म लाजवाब है।

इस इंडस्ट्री में ऐसा समर्पण कम ही देखने को मिलता है। तकनीशियनों से लेकर कलाकारों तक, ज्यादातर क्रू मेंबर वही पुराने चेहरे हैं, जिससे शो में वापसी घर आने जैसी लगती है। मैं इस अनुभव को पूरी तरह जी रहा हूं।”

सीआइडी को तबाह करना मकसद

अपने इस प्रतिष्ठित किरदार को दोबारा निभाने की उत्सुकता जाहिर करते हुए तिग्मांशु ने कहा, “इस बार मैं एक साफ मकसद के साथ लौटा हूं और पूरी तैयारी में हूं। मेरा किरदार पहले से कहीं ज्यादा तेज, चालाक और अप्रत्याशित है।

वह किसी भी पल खेल बदल सकता है और यही अनिश्चितता उसे और खतरनाक बनाती है। इस बार बारबोसा में एक खास स्टाइलिश अंदाज है, जो इसे निभाने के मजे को दोगुना कर देता है। इस किरदार को जीना मेरे लिए बेहद रोमांचक है। मैं वादा करता हूं कि इस बार मेरी वापसी धमाकेदार है। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए एक रोमांचक सफर होंगे।”

सीआईडी हर शनिवार और रविवार रात 10 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर प्रसारित किया जाता है।