मुंबई। सोनी टीवी ने लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के 15वें सीजन में भाग लेने वाले 15 प्रतियोगियों के नाम फाइनल हो गये हैं, जिनके बीच सुरों की जंग छिड़ेगी। चैनल ने सोमवार को इन सभी प्रतियोगियों के नामों की घोषणा कर दी।
ऑडिशन और थिएटर राउंट के बाद बादशाह, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने इन दावेदारों को फाइनल किया। ये प्रतियोगी हैं- स्नेहा शंकर, मानसी घोष, ज्योतिप्रकाश ओझा, रंजिनी सेन गुप्ता, सुभजीत चक्रवर्ती, रितिका राज, सृजन पोरेल, इप्सित पाटी, वास्तव कुमार, अनिरुद्ध सुस्वरम, चैतन्य देवधे, मिस्किम बसु, विश्वस्वरूप बनर्जी, प्रियांग्शु दत्ता और मयूरी साहा।
इंडियन आइडल सीजन-5 शनिवार और रविवार रात 9 बजे से सोनी टीवी पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: IBD VS SD: सोनी टीवी लाया Dance Reality Show का नया फॉर्मेट, एक-दूसरे से भिड़ेंगे अलग-अलग शोज के कंटेस्टेंट्स
स्नेहा शंकर
टॉप 15 में पहुंचने वाली आइडल की पहली प्लैटिनम माइक होल्डर, स्नेहा शंकर उर्फ आइडल की ‘स्टार’ कलाकार, भारतीय फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर, राम शंकर की बेटी हैं, जिन्होंने मुख्य रूप से बॉलीवुड में काम किया है और आज भी भारतीय संगीत उद्योग में योगदान दे रहे हैं।
मानसी घोष
‘आइडल की क्रेजी गर्ल’ के नाम से मशहूर, कोलकाता की प्रतिभाशाली सिंगर मानसी घोष ने अपने ज्ञान, अच्छे बर्ताव और नॉन-वेज खाने के प्रति प्यार से जजों को प्रभावित किया है।
ज्योतिप्रकाश
ज्योतिप्रकाश ओझा भुवनेश्वर के हैं। उन्हें आइडल की ग्वाला ज्वाला पदवी मिली है। ज्योतिप्रकाश पशुप्रेमी हैं। आइडल मल्टीवर्स की रानी खिताब से सम्मानित रंजिनी गुप्ता ट्रेंड म्यूजिशियन, कम्पोजर और टीचर हैं। उनके ओरिजिनल गाने स्पोटिफाई पर मौजूद हैं।
सुभजीत चक्रवर्ती
‘आइडल का पानवाला’ के नाम से प्रसिद्ध, चंगुअल गांव के होनहार सिंगर और पान की दुकान के मालिक सुभजीत चक्रवर्ती इंडियन आइडल सीज़न 15 में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।
रितिका राज
पटना की प्रतिभाशाली सिंगर रितिका राज उर्फ ‘आइडल की बसंती’ ने पहली बार महज 13 साल की उम्र में इंडियन आइडल सीजन 6 में टॉप 5 प्रतियोगियों में अपनी जगह बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं और अब वह इंडियन आइडल 15 के लिए तैयार हैं।
सृजन पोरेल
सृजन पोरेल, उर्फ आइडल का एनजीओ (नो गर्लफ्रेंड ऑर्गनाइजेशन) ने भी प्लैटिनम टिकट जीतकर ऑडिशन से सीधे टॉप 15 में जगह बनाई।
इप्सित पाटी
पेशेवर सिंगर और गीत मिलन बैंड के संस्थापक इप्सित पाटी उर्फ ‘आइडल का सुरों का स्ट्राइकर’ एसओए कॉलेज, भुवनेश्वर में मार्केटिंग और फाइनेंस में एमबीए शुरू करने वाले हैं।
वास्तव कुमार
‘आइडल का 50 तोला परफॉर्मर’ यानि वास्तव कुमार एक शर्मीले और अंतर्मुखी कलाकार हैं, जिन्होंने 5 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था।अपने परिवार से मिली संगीत की विरासत से प्रेरित होकर वह अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए यहां आए हैं।
अनिरुद्ध सुस्वरम
असाधारण प्रतिभा के धनी, अनिरुद्ध सुस्वरम उर्फ ‘आइडल का ‘सुर-स्वरम’ कुरनूल, आंध्र प्रदेश के 29 वर्षीय सिंगर हैं, जिन्होंने संगीत के प्रति अपने जुनून को करियर के रूप में आगे बढ़ाने के लिए रिस्क एनालिस्ट के अपने करियर को पीछे छोड़ दिया।
चैतन्य देवधे
चैतन्य देवधे उर्फ ‘आइडल का डोका फोड़ू परफॉर्मर’ आलंदी, पुणे से हैं, और वरकरी संप्रदाय से संबंधित बेहद आध्यात्मिक और संगीतमय बैकग्राउंड से आते हैं। एक आश्रम में पले-बढ़े वह बच्चों को भजन सिखाते हैं और वोकल ट्रेनिंग देते हैं, और खुद एक कुशल तबला और पखावज वादक हैं।
यह भी पढ़ें: रामभक्ति में डूबने के लिए हो जाएं तैयार, दूरदर्शन पर आ रही है Kaakbhushandi Ramayan, अजय देवगन ने किया एलान
मिस्किम बसु
गुवाहाटी की प्रतिभाशाली सिंगर ‘आइडल की जिद्दी गर्ल’ यानि मिस्किम बसु को अंकशास्त्र पर यकीन है और वह इंडियन आइडल 15 पर अपना सफर शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
बिश्वरूप बनर्जी
‘आइडल की लूप वाली आवाज’ उर्फ बिश्वरूप जनाई के म्यूजिशियन हैं। उन्हें उनकी आवाज के लिए ऑफर मिलना शुरू भी हो चुके हैं और वह अपने कौशल को निखारने और सेमी-क्लासिकल और बॉलीवुड स्टाइल्स का अनूठा ब्लेंड विकसित करने में लगे हुए हैं।
प्रियांग्शु दत्ता
बादशाह की सिंगिंग स्टाइल से प्रेरित और उनके जैसा ही बनने की चाहत रखने वाले ‘आइडल की फीलवाला परफॉर्मर’ प्रियांग्शु दत्ता ने यूट्यूब से संगीत सीखा है और अब खुद को ही एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने की राह पर हैं।
मानसी साहा
एक और प्लैटिनम माइक होल्डर कोलकाता के टॉलीगंज की उभरती हुई स्टार मयूरी साहा ने अपने असाधारण सिंगिंग टैलेंट से दर्शकों के दिलों को जीत लिया है। ‘आइडल की क्लासिकल क्वीन’ के नाम से मशहूर मयूरी के स्टारडम का सफर एक प्रसिद्ध सिंगर के कॉन्सर्ट के दौरान श्रेया घोषाल से हुई अचानक मुलाकात के साथ शुरू हुआ था।