मुंबई। Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ एक नए और रोमांचक दौर में दाखिल होने वाला है, जिसमें ड्रामा, सस्पेंस और चौंकाने वाले ट्विस्ट होंगे।
शो में हितेश भारद्वाज रजत, भाविका शर्मा सावी और अमायरा खुराना साई के किरदार में नजर आ रहे हैं। इन पात्रों के बीच की केमिस्ट्री और उनके बदलते रिश्ते शो का अहम हिस्सा बनते हैं।
शो में रहस्यमी किरदार की एंट्री
हाल ही में, गुम है किसी के प्यार में शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें कहानी में एक नया और बड़ा ट्विस्ट दिखाया गया है- शीजान खान के रहस्यमी किरदार की एंट्री। इस प्रोमो में, ये आदमी पुलिस स्टेशन में सावी के बारे में सवाल करता हुआ नजर आता है, जो ये दिखाता है कि वह किसी जवाब की तलाश में है।
यह भी पढ़ें: CID Telecast Date: इस तारीख को लौटेगा सीआईडी, Sony TV ने जारी किया नया प्रोमो
शीजान खान, नजर, अली बाबा और तारा फ्रॉम सतारा में नजर आते रहे हैं। गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) शो में एक रहस्यमयी आदमी के तौर पर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। उनका किरदार शो में ड्रामा की एक नई लेयर जोड़ेगा और फैंस यह जानने के लिए बेताब हैं कि उनका आने वाला किरदार कहानी को कैसे प्रभावित करेगा।
शीजा का ये किरदार सावी और रजत के जीवन में एक नया और दिलचस्प मोड़ लाएगा। अब ये देखने वाली बात होगी कि क्या वो एक ताकत के रूप में आएंगे, जो इन दोनों को और करीब लाए, या फिर उनकी एंट्री इनकी जिंदगी में और ज्यादा तनाव लाकर इन्हें अलग कर देगी?
करोड़पति है शीजान का किरदार
शीजान खान कहते हैं, “ऐसे सफल शो का हिस्सा बनना सच में रोमांचक है। मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं जिस किरदार को निभा रहा हूं, वो एक रहस्यमयी और करोड़पति आदमी है, जो अपने अतीत की ओर वापस लौटने का फैसला करता है।
यह भी पढ़ें: Rupali Ganguly: गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती की रह चुकीं हीरोइन, मशहूर निर्देशक की हैं बेटी
उसका अपना एक एजेंडा है, अपनी अलग कहानी है। मेरे लिए ये किरदार बिल्कुल नया था, लेकिन निर्माताओं ने मुझ पर विश्वास दिखाया, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। समय ही बताएगा कि वो सच में अच्छा है या बुरा। ये दर्शकों के लिए एक बड़े सरप्राइज जैसा होगा।
यह एपिसोड 16 दिसंबर को रात 8 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।