Deewaniyat: दो परिवारों की रंजिश के बीच अंगड़ाई लेती मोहब्बत, इस दिन शुरू होगा स्टार प्लस का नया शो

Star Plus new show Deewaniyat. Photo- PR
खास बातें 

* विजयेंद्र और कृतिका निभा रहे लीड रोल
* नवनीत मलिक भी खास किरदार में दिखेंगे
* आमिर खान की बहन निखत का टीवी डेब्यू

मुंबई। स्टार प्लस पर शुरू होने जा रहा धारावाहिक दीवानियत दो परिवारों की दुश्मनी के बीच मोहब्ब के पनपने की कहानी है। चैनल ने कुछ दिन पहले इसका एलान किया था और अब प्रोमो रिलीज कर दिया है, जिसमें मुख्य किरदारों को दिखाया गया है। शो में विजयेंद्र कुमेरिया देव के किरदार में नजर आएंगे, जबकि कृतिका सिंह यादव मन्नत की भूमिका में हैं।

जंग के बीच मोहब्बत या जंगे-मोहब्बत

नवनीत मलिक के किरदार का नाम जीत है, जो शो में एक अहम भूमिका में दिखेगा। प्रोमो में दिखाया गया है कि दोनों परिवार दीवाली मनाते हुए दिख रहे हैं, लेकिन अनहोनी की वजह से मलिक और चौधरी परिवार दुश्मन बन जाते हैं। अब वर्तमान में, दिवाली के अवसर पर, जीत और मन्नत एक दूसरे के साथ जीवन बिताने की उम्मीद रखते हैं।

उनके परिवारों की प्रतिद्वंद्विता के बावजूद। एक गोली चलने से दर्शकों की उत्सुकता बढ़ जाती है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या मन्नत और जीत का एक-दूसरे के साथ प्यार भरा जीवन साकार होगा या उनके परिवारों की दुश्मनी उन्हें अलग कर देगी? उनकी प्रेम कहानी का भविष्य क्या है? दर्शकों के लिए यह जानना रोमांचक होगा।

यह भी पढ़ें: TV Serial: एक बार फिर छोटे पर्दे पर आ रहे चक्रवर्ती सम्राट Prithviraj Chauhan, इस चैनल ने किया नये शो का एलान

विजयेंद्र कुमेरिया ने कहा, “प्रोमो में दर्शकों के लिए हाइ ओक्टेन ड्रामा और रोमांच दिखाने की कोशिश की गई है, जो उन्हें चाहिए। मलिक और चौधरी के बीच की दुश्मनी है, जो कभी दोस्त थे, लेकिन एक घटना की वजह से दुश्मन बन गए।

प्रोमो में जीत और मन्नत के बीच प्यार की झलक भी दिखाई गई है, जो एक सीक्रेट है। मलिक, चौधरी परिवारों की दुश्मनी के बीच देव को अभी तक जीत और मन्नत के प्यार के बारे में पता नहीं है। देव इस दुश्मनी को आगे लेकर जाना चाहता है। फिलहाल उन्हें जीत और मन्नत के प्यार की खबर नहीं है।”

देव के लिए सीखी हरियाणवी

अपने किरदार के बारे में विजयेंद्र ने कहा- “मुझे देव का किरदार निभाने में बहुत मजा आ रहा है, क्योंकि मुझ पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। देव परिवार का छोटा बेटा है और वह बहुत ही चंचल और खुशमिजाज इंसान है। मैं ऐसी चीजें कर रहा हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं कीं। तेरी मेरी दूरियां का अंगद बिल्कुल अलग था।

वह पंजाबी था और पंजाबी जैसा दिखने के लिए मैंने बारीकी से काम किया था, जबकि दीवानियत का देव एक हरियाणवी जाट है और किरदार में ढलने के लिए मैंने अपना वजन कम किया है, एक कूल हेयरस्टाइल बनाया है, एक्टिंग में कुछ स्वैग लाया है और बेशक लहजा भी सीखने की कोशिश की है।”

आमिर खान की बहन निखत खान भी शो में एक अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह निखत का टीवी डेब्यू है।

कब प्रसारित होगा शो?

दर्शकों को आगे कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न्स, सरप्राइज, रोमांस और भावनाओं के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। कॉकक्रो और शाइका एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, दिवानियत 11 नवंबर से स्टार प्लस पर शाम 6 बजे से प्रसारित होगी।