मुंबई। Bigg Boss 18: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। हिना पूरी हिम्मत के साथ इस मुश्किल घड़ी का सामना कर रही हैं। समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए फैंस को तबीयत का अपडेट देते रहती हैं।
Bigg Boss 18 में हिना खान
हिना इस वीकेंड बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर पहुंचीं और वीकेंड का वार में सलमान खान के साथ मंच पर दिखेंगी। शनिवार को एक्ट्रेस ने एक इमोशनल नोट के जरिए सलमान से मुलाकात का किस्सा शेयर किया।
हिना ने लिखा कि सलमान ने तकरीबन एक घंटे तक उनसे बातचीत की। उनका हौसला बढ़ाया। उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाकर उन्हें लौटाया। हालांकि, सलमान को यह सब करने की जरूरत नहीं थी, मगर उन्होंने किया।
यह भी पढें: CID Telecast Date: इस तारीख को लौटेगा सीआईडी, Sony TV ने जारी किया नया प्रोमो
इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक नोट
हिना ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के सेट की तस्वीरें शेयर करके लिखा- मैं हमेशा सबसे विनम्र और दयालु सलमान खान के साथ अपनी मुलाकातों से कुछ ना कुछ लेकर लौटती हूं।
लेकिन इस बार यह अलग था। उन्होंने अपने लंबे और थका देने वाले शूट के दिन के बाद मुझसे मिलने की कोशिश की, जो पूरे दिन खड़े रहकर करते हैं।
यह मेरे दिल को छू गया। उन्होंने मुझे बुलाया और मुझे लगभग एक घंटे तक बैठाकर मेरे इलाज की हर छोटी बारीकी के बारे में पूछा। उन्होंने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने का जो तरीका अपनाया वह अभूतपूर्व था।
उन्होंने ना केवल अपना अनुभव और जानकारी साझा की, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि मैं पहले से कहीं अधिक आत्मविश्वासी शख्स के तौर पर लौटूं। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं ठीक हो जाऊंगी। सबसे बड़ी बात, उन्हें यह सब करने की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन उन्होंने किया।
वह जो हैं। कितने व्यस्त हैं। कितने कामों से घिरे हुए हैं। फिर भी उन्होंने निजी तौर पर अपना सपोर्ट दिखाने का प्रयास किया। यह सिर्फ मेरे लिए दिल से समर्थन नहीं है, यह एक सबक भी है।
मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी। शुक्रिया सलमान, आप जैसे हो, वैसा होने के लिए। मेरे मन में आपके लिए सबसे ज्यादा सम्मान हमेशा रहेगा।
यह भी पढ़ें: Shaktimaan Returns: जैसा आपने सोचा, वैसा कुछ नहीं! 27 साल बाद क्यों लौटा शक्तिमान
हिना खुद बिग बॉस सीजन सीजन-11 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हो चुकी हैं। वो सीजन शिल्पा शिंदे ने जीता था, मगर हिना ने उन्हें जोरदार टक्कर दी थी और शो की रनर-अप रहीं। बिग बॉस के अलग-अलग सीजनों में हिना मेहमान के तौर पर शामिल होती रही हैं।