Bigg Boss 18 Grand Finale: करनवीर मेहरा बने बिग बॉस 18 के विनर, विवियन डिसेना रहे रनर अप

मुंबई। Bigg Boss 18 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले की रात 10 मिनट की फाइनल वोटिंग के बाद टीवी एक्टर करनवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 का खिताब अपने नाम कर लिया है। रविवार की शाम हुए ग्रैंड फिनाले में कांटे की टक्कर के बाद सलमान खान ने करनवीर को विनर घोषित किया।

करनवीर को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये इनामी राशि मिली। शो में करनवीर को टक्कर देने वाले विवियन डिसेना 18वें सीजन के पहले रनरअप रहे, जबकि अपनी समीकरणों के लिए मशहूर यू-ट्यूबर इन्फ्लुएंसर रजत दलाल दूसरे फाइनलिस्ट रहे।

शो में सभी फाइनलिस्ट्स ने रंगारंग डांस परफॉर्मेंसेज दीं। इस दौरान सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स और छह फाइनलिस्ट्स के परिजन मौजूद रहे।

Bigg Boss 18 Grand Finale के हाइलाइट्स

  • सबसे पहले ईशा सिंह शो फिनाले से बाहर हुईं। स्काय फोर्स को प्रमोट करने आये वीर पहाड़िया ईशा को बाहर लेकर आये। वीर ने अपनी फिल्म का एक गाना भी गाकर सुनाया।

  • ईशा के बाग चुम दरांग फिनाले से बाहर आईं। चुम को उनकी मम्मी बाहर लेकर आईं।
  • लाफ्टर शेफ के लिए एल्विश यादव, अभिषेक सिंह, विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा पहुंचे।
  • सलमान खान ने चाहत से उनकी मम्मी को लेकर जमकर मस्ती-मजाक किया। चाहत ने सलमान खान से कहा, आप मुझसे शादी कर लो।
  • आमिर खान, जुनैद खान और खुशी कपूर अपनी लवयापा को प्रमोट करने पहुंचे थे। जुनैद और खुशी घर के अंदर गये। दोनों ने अपनी फिल्म के बारे में बात की। जुनैद और खुशी ने टॉप 3 कंटेस्टेंटस विवियन, करनवीर और रजत सिलेक्ट किये। इस पड़ाव पर अविनाश मिश्रा रेस से बाहर हो गये।
  • आमिर और सलमान ने अंदाज अपना अपना वाले अंदाज में खूब मस्ती की। आमिर पहली बार बिग बॉस 18 में शामिल हुए। आमिर के फोन पर आजाद का वालपेपर है। आमिर खान ने कहा कि हमें अंदाज अपना अपना 2 करनी चाहिए।
  • अविनाश मिश्रा ने आमिर खान और सलमान खान की मिमिक्री उनके सामने ही की। आमिर ने सलमान से कहा, अगले सीजन में मैं, तू और शाह रुख अंदर रहते हैं।

कब शुरू हुआ था बिग बॉस 18?

बिग बॉस 18 का आगाज 6 अक्टूबर 2024 को हुआ था। रविवार को 105 दिनों का सफर पूरा करने के बाद बिग बॉस के 18वें सीजन का पर्दा गिर गया। इस बार शो की थीम टाइम का तांडव थी।

शो की शुरुआत 18 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जबकि 5 कंटेस्टेंट्स वाइल्ड कार्ड एंट्री से आये थे। पहले दिन से शो का हिस्सा बनने वालों में नब्बे के दौर की एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर, बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा, टीवी एक्ट्रेस चाहत पांडेय, विवियन डिसेना, करनवीर मेहरा, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शहजादा धामी, रजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन, नायरा बनर्जी, चुम दरांग, मुस्कान बामे, अरफीन खान, सारा खान, गुररतन सदावरते, हेमा शर्मा, एलिस कौशिक शामिल थे।

फिनाले में छह कंटेंस्टेंट्स अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, करनवीर मेहरा, विवियन डिसेना, रजत दलाल और ईशा सिंह पहुंचे। सलमान खान ने 15वीं बार बिग बॉस शो को होस्ट किया।