सन् 75 पचहत्तर में लगी इमरजेंसी पर एक और फ़िल्म, ट्रेलर जारी

भारतीय राजनीति में इमरजेंसी एक ऐसी याद है, जिसकी टीस आज भी महसूस की जाती है। इसी पृष्ठभूमि पर एक और फ़िल्म आ रही है।

मुंबई: हिंदी सिनेमा में इस वक़्त कम बजट की फ़िल्मों को बेहतरीन तवज्जो दी जा रही है। इसीलिए ऐसी फ़िल्मों की झड़ी लगी है, जिनमें किसी स्टार की ज़रूरत नहीं होती। सिर्फ़ कहानी दमदार होनी चाहिए।

सन् 75 (पचहत्तर) ऐसी ही फ़िल्म है, जिसमें केके मेनन, कीर्ति कुल्हरी और रिएलिटी शो कंटेस्टेंट प्रवेश राणा मुख्य क़िरदार निभा रहे हैं। कहानी की पृष्ठभूमि 1975 की है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देशभर में इमरजेंसी लगाई थी।

सन् 75 थ्रिलर फ़िल्म है। हालांकि ट्रेलर से कहानी का ज़्यादा अंदाज़ा नहीं होता, लेकिन ये उत्सुकता जगाता है। फ़िल्म को नवनीत बहल ने डायरेक्ट किया है।

ट्रेलर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—->

OFFICIAL TRAILER|SAN 75|KAY KAY MENON|PRAVESSH RANA|KIRTI KULHARI