मुंबई। Top 10 Google Searches 2024: 2024 अपने आखिरी महीने में पहुंच गया है और अब वक्त है साल का हिसाब-किताब करने का। सर्च इंजन गूगल ने अपना हिसाब दे दिया है। साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्मों, सीरीज और लोगों की लिस्ट गूगल ने जारी की है।
इस साल भारत में लोगों ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोज स्त्री 2 को लेकर की। वेब सीरीजों में संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को लेकर लोगों की दिलचस्पी रही। वहीं, पवन कल्याण अपनी राजनीति और पूनम पांडेय अपने मरने का ड्रामा करने की वजह से टॉप 10 में रहीं।
विस्तार से आपको इस साल की टॉप 10 सर्चेज की लिस्ट बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी से की कपूर फैमिली ने मुलाकात, करीना ने साझा कीं तस्वीरें
Top 10 Google Searches 2024: सबसे ज्यादा सर्च की गई स्त्री 2
फिल्मों की लिस्ट पर सबसे ऊपर स्त्री 2 है, जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने 600 करोड़ से ज्यादा कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है। साल खत्म होते-होते शायद पुष्पा 2 इस रिकॉर्ड को तोड़ दे।
इसके अलावा विक्रांत मैसी की 12वीं फेल और किरण राव की लापता लेडीज ऐसी हिंदी फिल्में हैं, जो टॉप 10 ट्रेंड में रहीं। इस लिस्ट में दक्षिण भारतीय फिल्मों का बोलवाला रहा।
- स्त्री 2
- कल्कि 2898 एडी
- 12th फेल
- लापता लेडीज
- हनु-मैन
- महाराजा
- मंजुमेल ब्वॉयज
- द ग्रेटेस्ट ऑफ आल टाइम
- सलार
- आवेशम
Top 10 Google Searches 2024: हीरामंडी की खूब की गई तलाश
वेब सीरीज में संजय लीला भंसाली का शो हीरामंडी टॉप पर रहा। नेटफ्लिक्स पर आये इस शो में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदित राव हैदरी, फरदीन खान और ताहा शाह ने लीड रोल्स निभाये थे। बिग बॉस 17 और बिग बॉस 18 रिएलिटी शोज भी टॉप 10 ट्रेंड्स में रहे।
साल के शुरुआती महीनों में बिग बॉस 17 का फिनाले हुआ था, वहीं बिग बॉस 18 अक्टूबर में शुरू हुआ था, जिसके कारण दोनों टॉप 10 में रहे। कुछ विदेशी भाषाओं के शो ने भी इंडिया की लिस्ट में जगह बनाई।
- हीरामंडी
- मिर्जापुर
- लास्ट ऑफ अस
- बिग बॉस 17
- पंचायत
- क्वीन ऑफ टियर्स
- मैरी माई हस्बैंड
- कोटा फैक्ट्री
- बिग बॉस 18
- 3 बॉडी प्रॉब्लम
Top 10 Google Searches 2024: पवन और पूनम की रही खोज
तेलुगु सिनेमा के पावर स्टार पवन कल्याण ने इस साल राजनीतिक पार्टी बनाकर विधानसभा का चुनाव लड़ा और आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बने। इस वजह से पवन टॉप 10 सर्चेज (Top 10 Google Searches 2024) में रहे।
मॉडल अभिनेत्री पूनम पांडेय ने इस साल की शुरुआत में अपनी मौत का ड्रामा रचा। वो एकाएक गायब हो गईं। उनके सोशल मीडिया एकाउंट्स से यह खबर फैलाई गई कि कैंसर ने उनकी जान ले ली।
हालांकि, कुछ घंटों बाद पूनम ने खुलासा किया कि सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से उन्होंने ऐसा किया। उनका यह स्टंट उल्टा पड़ा और पूनम को ट्रोल किया गया। उन्होंने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी।
- विनेश फोगाट
- नितीश कुमार
- चिराग पासवान
- हार्दिक पांड्या
- पवन कल्यारण
- शशांक सिंह
- पूनम पांडेय
- राधिका मर्चेंट
- अभिषेक शर्मा
- लक्ष्य सेन