मुंबई: बॉलीवुड में कुछ डायरेक्टर्स-एक्टर्स की जोड़ी उतनी ही अहमियत रखती हैं, जितनी लीड एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बीच केमिस्ट्री। इन डायरेक्टर्स और एक्टर्स की जोड़ी ने हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन फ़िल्में दी हैं, और दर्शक भी इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं। इस साल कई ऐसे डायरेक्टर्स और एक्टर्स का मिलन हो रहा है, जिनका साथ दर्शकों और बॉक्स ऑफ़िस दोनों को रास आता है।
मिलन लूथरिया इस साल अपने फेवरिट एक्टर अजय देवगन के साथ लौट रहे हैं। मिलन की फ़िल्म ‘बादशाहो’ में अजय लीड रोल निभा रहे हैं। मिलन ने अपना डायरेक्टोरियल करियर अजय के साथ शुरू किया था। फ़िल्म थी ‘कच्चे धागे’, जिसमें सैफ़ अली ख़ान पेरेलल लीड रोल में थे। इसके बाद मिलन और अजय ने ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ जैसी हिट फ़िल्म दी। ‘बादशाहो’ की शूटिंग जुलाई-अगस्त में शुरू हो जाएगी, और फ़िल्म अगले साल 15 अगस्त के आस-पास रिलीज़ होगी। अभी फ़िल्म की बाक़ी स्टार कास्ट का ऐलान होना बाक़ी है, जिसके बारे में मिलन का कहना है, कि महीनेभर के भीतर वो इसका खुलासा कर देंगे।
आशुतोष गोवारिकर अपने फेवरिट एक्टर ऋतिक रोशन के साथ वापस आ रहे हैं। सिंधु घाटी सभ्यता की बैकग्राउंड पर आधारित लव स्टोरी ‘मोहेनजोदड़ो’ में आशु ऋतिक को डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग भुज में शुरू हो चुकी है। ये फ़िल्म भी अगले साल 15 अगस्त के मौक़े पर रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में ऋतिक की लीडिंग पूजा हेगड़े हैं। आशुतोष और ऋतिक की पिछली फ़िल्म ‘जोधा-अकबर’ है, जो क्रिटिकली और कमर्शियली सक्सेसफुल फ़िल्म है।
डायरेक्टर अनुराग बसु इस साल रणबीर कपूर के साथ कमबैक कर रहे हैं। ‘जग्गा जासूस’ में अनुराग रणबीर को डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फ़िल्म इसी साल रिलीज़ के लिए स्लेटिड है। फ़िल्म में कटरीना कैफ़ फीमेल लीड रोल निभा रही हैं। अनुराग और रणबीर की लास्ट फ़िल्म ‘बर्फ़ी’ है, जो क्रिटकली और कमर्शियली क़ामयाब रही। ‘जग्गा जासूस’ को अनुराग और रणबीर अपने बैनर तले प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इम्तियाज़ अली भी इस साल रणबीर कपूर के साथ वापस आ रहे हैं। ‘रॉकस्टार’ जैसी फ़िल्म में रणबीर को डायरेक्ट करने वाले इम्तियाज़ अब लेकर आ रहे हैं ‘तमाशा’, जिसमें रणबीर की लीडिंग लेडी दीपिका पादुकोणे हैं।
शाह रूख़ ख़ान के साथ ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी सुपरहिट फ़िल्म बना चुके रोहित शेट्टी इस साल किंग ख़ान के साथ लौट रहे हैं। फ़िल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन जल्द इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। इस फ़िल्म में काजोल फीमेल लीड रोल निभा सकती हैं, जबकि वरूण धवन शाह रूख़ के भाई के रोल में हैं। शाह रूख़ इस फ़िल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं, और इसी साल क्रिसमस पर रिलीज़ करना चाहते हैं।
‘एक था टाइगर’ के बाद कबीर ख़ान सलमान ख़ान के साथ बना रहे हैं ‘बजरंगी भाईजान’, जो इसी साल रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्म में करीना कपूर फीमेल लीड रोल में हैं। ‘एक था टाइगर’ बड़ी हिट रही थी, लिहाज़ा इस फ़िल्म से भी काफी उम्मीदें हैं। संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह की जोड़ी वापस आ रही है ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ। इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोणे फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा अहम क़िरदार निभा रही हैं। संजय और रणवीर की पिछली फ़िल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ बॉक्स ऑफ़िस पर क़ामयाब रही थी।
डायरेक्टर निशीकांत कामत जॉन अब्राहम के साथ लेकर आ रहे हैं ‘रॉकी हैंडसम’। इस एक्शन थ्रिलर फ़िल्म में श्रुति हासन और नतालिया कौर फीमेल लीड रोल्स में हैं। ‘रॉकी हैंडसम’ इंग्लिश ‘द मैन फ़्रॉम नोव्हेयर’ फ़िल्म का रीमेक है। निशीकांत और जॉन ‘फोर्स’ जैसी क़ामयाब एक्शन फ़िल्म बना चुके हैं। पिछले महीने अक्षय कुमार और नीरज पांडे की फ़िल्म ‘बेबी’ रिलीज़ हो चुकी है। नीरज ने अक्षय को इससे पहले ‘स्पेशल छब्बीस’ में डायरेक्ट किया था।