मुंबई: बॉलीवडु एक्टर्स के ऐशोआराम और लाइफ़स्टाइल देखकर लगता होगा, कि डेंगू और फ्लू जैसी बीमारियां इन सेलिब्रटीज़ के पास फटक भी नहीं सकतीं, पर आपका ये सोचना ग़लत है, क्योंकि बड़ी बीमारियों के साथ बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ मौसमी महामारियों की चपेट में भी खूब आते रहे हैं।
देशभर में इस वक़्त स्वाइन फ्लू का आंतक छाया हुआ है। एचवनएनवन वायरस की चपेट में आकर एक हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं। अब इस वायरस ने बॉलीवुड पर हमला बोला है।
सोनम कपूर गुजरात के राजकोट शहर में इस वायरस का शिकार बनीं। राजकोट में वो प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रही थीं, और वहीं उन्हें एचवनएनवन ने चपेट में लिया। सोनम को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है।
