मुंबई: बॉलीवुड फ़िल्मों में त्योहारों को हमेशा से बोलबाला रहा है। शायद ही कोई ऐसा त्योहार हो, जो बड़े पर्दे पर ना मनाया गया हो। होली, दीवाली, रक्षा बंधन, गणपति विसर्जन और कृष्ण जन्माष्टमी कई हिंदी फ़िल्मों की कहानियों को ख़ास हिस्सा रहे हैं।
शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ यूं तो दीवाली पर रिलीज़ हो रही है, लेकिन इस फ़िल्म में कृष्ण जन्माष्मी का त्योहार दिखाया गया है, और मटकी फोड़ने वाले गोविंदा बनने का मौक़ा मिला है अभिषेक बच्चन को। जूनियर बच्चन के करियर में ये पहली बार है, जब वो मटकी फोड़ते हुए दिखाई देंगे। फ़िल्म में इस सिचुएशन पर एक गाना भी है।
‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन भी गोविंदा बनकर मटकी फोड़ चुके हैं। वहीं सलमान ख़ान गोविंदा बने ‘हैलो ब्रदर’ में, और उन्होंने नाच-गाने के साथ मटकी फोड़ी।
लेकिन सबसे यादगार गोविंदा हैं शम्मी कपूर, जिन्होंने 1963 की फ़िल्म ‘ब्लफमास्टर’ में मटकी फोड़ी। इस फ़िल्म का गाना गोविंदा आला रे आज भी इस त्योहार पर खूब बजता है।
सोनाक्षी सिन्हा अकेली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने गोविंदा बनकर मटकी फोड़ी है। ‘ओएमजी ओह माई गॉड’ में हुए गोविंदा सांग पर सोना ने पहले प्रभु देवा के साथ डांस किया, फिर मटकी फोड़ी।