कौन हैं Kantara Chapter-1 के एक्शन डायरेक्टर Todor Lazarov? घोड़ों के साथ स्टंट करने में हैं माहिर

Rishab Shetty with Todor Lazarov. Photo- Instagram
खास बातें 

* RRR का एक्शन निर्देशित कर चुके हैं लाजारोव
* 2025 में रिलीज होगी कांतारा चैप्टर-1
* ऋषभ शेट्टी ने किया है फिल्म का निर्देशन

मुंबई। 2025 में जिन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, उनमें से एक कांतारा- चैप्टर 1 भी है। ऋषभ शेट्टी अभिनीत और निर्देशित इस फिल्म का कैनवास बड़ा करने की हर सम्भव कोशिश की जा रही है, जिसके तहत अब इसमें इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर टोडर लाजारोव की एंट्री हुई है।

लाजारोव एसएस राजामौली की ऑस्कर विनिंग फिल्म आरआरआर के एक्शन दृश्यों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने एसोसिएशन का खुलासा किया।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो

ऋषभ शेट्टी के साथ एक फोटो शेयर करके लाजारोव ने लिखा- इस शानदार इंसान, एक्टर और डायरेक्टर से मिलने बुल्गारिया से कुंडापुर आया हूं। मेरे भाई, आपके साथ साझेदारी करके जबरदस्त और क्रेजी एक्शन कोरियोग्राफ करना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात होगी।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 New Release Date: बदल गई ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन अब इस दिन करेंगे बॉक्स ऑफिस पर ‘रूल’

2022 में आई कन्नड़ फिल्म कांतारा ने भाषाई बंदिशों को गिराकर पूरे देश में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की और कई पुरस्कार अपने नाम किया। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में कांतारा को फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड मिला था, जबकि ऋषभ शेट्टी ने बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया।

2022 में आई कांतारा, केजीएफ चैप्टर 2 के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी कन्नड़ फिल्म बनी। होम्बले फिल्म्स निर्मित कांतारा ने हिंदी बेल्ट में भी शानदार कारोबार किया था।

कांतारा लोककथा पर आधारित फिल्म है। कांतारा चैप्टर-1 इसका प्रीक्वल है।

कौन हैं टोडर लाजारोव?

टोडर लाजारोव बुल्गारिया के रहने वाले एक्शन-स्टंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने ट्रॉय, जीरो डार्क थर्टी और द एक्सपेंडेबल्स 2 में एक्शन कोरियोग्राफ किया है। टोडर घोड़ों, सोर्ड फाइटिंग और रिगिंग के स्टंट्स में महारत रखते हैं। ऊंचाई से गिरने वाले और आग के साथ स्टंट कोरियोग्राफ करने के लिए भी जाने जाते हैं।

फाइटिंग आर्ट्स जूडो और सैम्बो में वो अपने देश में 15 बार चैम्पियन रह चुके हैं। साथ ही यूरोपियन और वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स में तीसरे स्थान पर रहे हैं। लाजारोव ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की बायो में आरआरआर फिल्म का जिक्र खास तौर पर किया है।