Who Is Ranya Rao: जैकेट में छिपा रखा था 12 करोड़ का सोना, सांस रोक देने वाला है एक्ट्रेस की रियल लाइफ क्राइम स्टोरी का क्लाइमैक्स?

Kannada actress Ranya Rao arrested for gold smuggling. Photo- Instagram

मुंबई। Who Is Ranya Rao: क्राइम सिनेमा का पसंदीदा विषय रहा है। छोटे-मोटे अपराध से लेकर तस्करी, माफिया और गैंगस्टर जैसे बड़े अपराध सिनेमा के पर्दे पर कहानियों के जरिए नजर आते रहे हैं। मगर, कभी-कभी क्राइम और सिनेमा की यह दिलचस्प जुगलबंदी रियल लाइफ में भी देखने को मिल जाती है।

शरीर पर कपड़ों के अंदर बांधा 14 किग्रा सोना

कन्नड़ सिनेमा की अभिनेत्री रान्या राव इसकी मिसाल हैं, जिन्हें 12 करोड़ की कीमत के 14 किग्रा से ज्यादा सोने की तस्करी के लिए बेंगलुरु एयरपोर्ट पर धरा गया। रान्या के पकड़े जाने की कहानी भी किसी क्राइम सस्पेंस थ्रिलर के सांस रोक देने वाले क्लाइमैक्स जैसी है।

दुबई से लौटीं सोने की ईंटें जैकेट में छिपाये एक्ट्रेस ठीक उस समय अधिकारियों के हत्थे चढ़ीं, जब वो एयरपोर्ट से निकलने ही वाली थीं, यानी आखिरी पड़ाव पर डायरेक्ट्रेस ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस के अधिकारियों की नजरें रान्या की किस्मत से तेज निकलीं।

15 दिनों में चार बार दुबई की यात्रा करने के कारण रान्या डीआरआइ के रडार पर आ गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके कारण मजबूरी में सोने की तस्करी करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें: Ranveer Allahabadia: रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से मिली पॉडकास्ट शुरू करने की इजाजत, माननी होगी ये शर्त

आइपीएस अधिकारी की बेटी हैं रान्या

इस कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट यह है कि रान्या आइपीएस अधिकारी की बेटी हैं और अपनी इस पहुंच का इस्तेमाल करके ही वो अब तक अधिकारियों से बचती रही थीं। रान्या कर्नाटक कैडर के सीनियर आइपीएस ऑफिसर के रामचंद्र रामाराव की सौतेली बेटी हैं। रामाराव कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में डीजीपी के पद पर तैनात हैं।

पिता ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया है। उनका कहना कि कानून अपना काम करेगा। डीजीपी साहब का बयान उन्हीं के शब्दों में,

”मैं भी हैरान हूं। परेशान हूं। मीडिया के जरिए घटना की जानकारी हुई। मुझे ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं थी। किसी दूसरे पिता की तरह ही मुझे भी झटका लगा। वो हमारे साथ नहीं रहती। अपने पति के साथ अलग रहती है। पारिवारिक कारणों से उनके बीच कोई समस्या रही होगी। खैर, कानून अपना काम करेगा। मेरा करियर बेदाग है। इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं कहना।”

खैर, कानून तो अपना काम करेगा ही, फिलहाल हम आपको बताते हैं कि इस रियल लाइफ क्राइम ड्रामा की मेन लीड रान्या राव आखिर हैं कौन और कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी क्या भूमिका रही है।

सुदीप के साथ किया था डेब्यू

32 साल की रान्या (Who Is Ranya Rao) दिखने में खूबसूरत हैं और सूरत से ही हाइ प्रोफाइल लगती हैं। रान्या ने साल 2014 में सुदीप की फिल्म माणिक्य से फिल्म डेब्यू किया था। इस फिल्म के निर्देशक भी सुदीप ही थे। 2016 में रान्या तमिल फिल्म वागाह में नजर आई थीं और 2017 कन्नड़ फिल्म पाटकी में उन्होंने काम किया था।

रान्या की शादी 4 महीने पहले ही हुई है। रान्या ने बेंगलुरु के दयानंद इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो डीआरआइ के अधिकारियों की काफी वक्त से रान्या पर नजर थी।