मुंबई। सामंथा रूथ प्रभु और चैतन्य अक्कीनेनी के तलाक को लेकर तेलंगाना सरकार में पर्यावरण मंत्री कोंडा सुरेखा के विवादित बयान से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। सुरेखा ने दोनों कलाकारों के तलाक के लिए बीएआरएस के नेता के टी रामाराव को जिम्मेदार ठहराया था। साथ ही सामंथा और अक्कीनेनी परिवार के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कहीं।
सुरेखा के बयान का अक्कीनेनी फैमिली ने कड़ा विरोध किया है। साथ ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने कलाकारों ने इसकी भर्त्सना करते हुए राजनीति के लिए फिल्म सेलेब्स के नामों को घसीटे जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से तीखी प्रतिक्रियाएं देख कोंडा सुरेखा ने गुरुवार को अपना बयान वापस ले लिया।
क्या है कोंडा सुरेखा का वो बयान?
2 अक्टूबर को कोंडा सुरेखा ने मीडिया से बातचीत करते हुए केटीआर पर गम्भीर आरोप लगाये। बीआरएस नेता पर हमले के बीच सुरेखा ने नागार्जुन के परिवार को भी घसीट लिया। केटीआर को ड्रग एडिक्ट बताते हुए सुरेखा ने कहा- वो फिल्म सेलिब्रिटीज के लिए रेव पार्टी करते थे। कई अभिनेत्रियां केटीआर की वजह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ गईं।
कोंडा सुरेखा ने दावा किया कि नागार्जुन का एन कन्वेंशन सेंटर ढहाने से पहले केटीआर ने उनके परिवार से सेक्सुअल फेवर मांगा था, जिसके चलते सामंथा और चैतन्य का तलाक हुआ।
नागा चैतन्य का तलाक 100 फीसदी केटीआर की वजह से हुआ है। अगर एन कन्वेंशन हॉल बचाना है तो सामंथा को मेरे पास भेज दो। नागार्जुन ने सामंथा को केटीआर के पास जाने के लिए फोर्स किया था। उन्होंने साफ कह दिया था, या तो हमारी बात मानो, वरना तलाक दे दो। इस वजह से तलाक हुआ था। पूरी इंडस्ट्री यह बात जानती है।
यह भी पढ़ें: Rajinikanth Health Update: अस्पताल में क्यों भर्ती हुए रजनीकांत और कब होंगे डिस्चार्ज? फैंस कर रहे दुआ
What the F**k she is saying,, such a stupid and idiotic statement i have ever heard😡 these people even have senses while talking? Shameless people😡 #stupidpolitician #Telangana #KondaSurekha #KTR pic.twitter.com/5PtQuQx86H
— Raj Reacts (@Rajvalvai1989) October 2, 2024
सुरेखा के इस बेहद शर्मनाक बयान के बाद हंगामा मच गया। कई राजनेताओं ने उनकी मजम्मत की। केटीआर ने कोंडा सुरेखा को मान-हानि का नोटिस भेजकर 24 घंटों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है, नहीं तो उनके खिलाफ क्रिमिनल और मान-हानि का मुकदमा किया जाएगा।
क्या बोली अक्कीनेनी फैमिली?
कोंडा सुरेखा के बयान पर अक्कीनेनी फैमिली की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। चैतन्य के पिता वेटरन एक्टर नागार्जुन ने एक्स पर पोस्ट करके मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए लिखा- आदरणीय मंत्री मिसेज कोंडा सुरेखा के कमेंट की मैं कड़ी भर्त्सना करता हूं।
अपने विपक्षियों की आलोचना करने के लिए उन मूवी स्टार्स को मत घसीटिए, जो राजनीति से दूर रहते हैं। दूसरों की निजता का सम्मान कीजिए। जिम्मेदार पद पर बैठी एक महिला होने के नाते, हमारे परिवार पर आपके कमेंट और आरोप पूरी तरह बेबुनियाद और झूठे हैं। मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि तुरंत अपना कमेंट वापस लीजिए।
గౌరవనీయ మంత్రివర్యులు శ్రీమతి కొండా సురేఖ గారి వ్యాఖ్యలని తీవ్రంగా ఖండిస్తున్నాను. రాజకీయాలకు దూరంగా ఉండే సినీ ప్రముఖుల జీవితాలని, మీ ప్రత్యర్ధులని విమర్శించేందుకు వాడుకోకండి. దయచేసి సాటి మనుషుల వ్యక్తిగత విషయాలని గౌరవించండి. బాధ్యత గలిగిన పదవి లో ఉన్న మహిళగా మీరు చేసిన…
— Nagarjuna Akkineni (@iamnagarjuna) October 2, 2024
नागार्जुन की पत्नी और एक्ट्रेस अमाला अक्कीनेनी ने लिखा- एक महिला मंत्री को शैतान बनते हुए देखकर सदमे में हूं, जो एक राजनीतिक लड़ाई के लिए सम्मानित नागरिकों पर काल्पनिक और घटिया आरोप लगा रही हैं। मैडम मिनिस्टर, क्या आप ऐसे लोगों पर निर्भर हैं और उनका यकीन करती हैं, जो मेरे पति के बारे में एकदम घटिया स्टोरीज फैला रहे हैं, वो भी बिना किसी शर्म-लिहाज के।
यह वाकई बेहद शर्मनाक है। अगर नेता खुद ही अपराधियों की तरह अपना स्तर गटर तक गिरा लेंगे, इस देश का क्या होगा? राहुल गांधी जी, अगर आप इंसानियत में यकीन करते हैं, कृपया अपने नेताओं को रोकिए और मेरे परिवार से माफी मांगते हुए अपनी मंत्री को जहरीले बयान से पीछे हटने के लिए कहिए। इस देश के लोगों की हिफाजत कीजिए।
अमाला ने अपनी पोस्ट में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग भी किया।
Shocked to hear a woman minister turn into a demon, conjuring evil fictions allegations, preying on decent citizens as fuel for a political war.
— Amala Akkineni (@amalaakkineni1) October 2, 2024
Madam Minister, do you rely and believe people with no decency to feed you utterly scandalous stories about my husband without an iota…
चैतन्य अक्कीनेनी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा- तलाक का फैसला किसी के लिए भी सबसे मुश्किल होता है। बहुत विचार करने और आपसी रजामंदी के बाद, मेरी पूर्व पत्नी और मैंने अलग होने का फैसला किया था। यह निर्णय शांतिपूर्वक ढंग से लिया गया था, जैसे दो समझदार वयस्क अपने मकसद को ध्यान में रखते हुए करते हैं।
फिर भी कई आधारहीन और हास्यास्पद गॉसिप हमारे बारे में होती रही। मैं अपनी पूर्व पत्नी और अपने परिवार के प्रति गहरे सम्मान की वजह से खामोश रहा। आज, मिनिस्टर कोंडा सुरेखा जी ने जो आरोप लगाये हैं, वो ना सिर्फ झूठे हैं, बल्कि हास्यास्पद और अस्वीकार्य हैं।
महिलाओं को सहारा देने के साथ उनका सम्मान करना चाहिए। मीडिया हेडलाइंस के लिए सेलिब्रिटीज की निजी जिंदगी का फायदा उठाना और उछालना सरासर शर्मनाक है।
— chaitanya akkineni (@chay_akkineni) October 2, 2024
सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। एक्ट्रेस ने लिखा कि उनकी तलाक पूरी तरह आपसी रजामंदी से हुआ है। इसमें कोई राजनीतिक साजिश नहीं है। क्या आप मेरा नाम अपनी राजनीतिक लड़ाई के लिए इस्तेमाल करना बंद करेंगे? मैं हमेशा से राजनीति से दूर रही हूं और आगे भी ऐसा करती रहूंगी।
चैतन्य के भाई अखिल अक्कीनेनी ने मां अमाला की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा- मेरी प्यार मां, मैं आपके हर एक शब्द का समर्थन करता हूं और मैं आपके और परिवार के साथ हूं। मुझे खेद है कि आपको इस शैतानी बकवास को लेकर बोलना पड़ा, लेकिन कई बार हमारे सामने इन मनोरोगियों से निपटने का कोई अन्य विकल्प नहीं होता।
My dear mother I support every word you have said and I am With you and the family..I’m sorry that you have to address this demonic nonsense but we have no choice sometimes but to deal with such sociopaths. https://t.co/an9SrXBkon
— Akhil Akkineni (@AkhilAkkineni8) October 2, 2024
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की कड़ी प्रतिक्रिया
तेलंगाना मिनिस्टर के बयान के बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री सकते में हैं। कई जाने-माने कलाकारों ने बिना किसी किंतु-परंतु कोंडा सुरेखा के बयान को घटिया और निम्नस्तरीय बताते हुए इसकी निंदा की। चिरंजीवी ने लिखा कि एक सम्मानजनक महिला मंत्री की अपमानजनक टिप्पणी से मैं आहत हूं।
यह शर्म की बात है कि सेलिब्रिटी और फिल्म समुदाय के सदस्य सॉफ्ट टारगेट बन गये हैं, क्योंकि उनसे फटाफट चर्चा और ध्यान मिल जाता है। हम अपने नेता इसलिए चुनते हैं कि समाज रहने के लिए बेहतर जगह बन सके। नेता और सार्वजनिक जीने वालों को उदाहरण पेश करना चाहिए।
I am extremely pained to see the disgraceful remarks made by an honourable woman minister.
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 3, 2024
It is a shame that celebs and members of film fraternity become soft targets as they provide instant reach and attention. We as Film Industry stand united in opposing such vicious verbal…
पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने बयान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को खासकर महिलाओं के बारे में बात करते हुए ध्यान रखना चाहिए। इस तरह का व्यवहार सामान्य नहीं माना जा सकता।
#FilmIndustryWillNotTolerate pic.twitter.com/sxTOyBZStB
— Allu Arjun (@alluarjun) October 3, 2024
देवरा पार्ट-1 एक्टर जूनियर एनटीआर ने लिखा कि कोंडा सुरेखा जी का लोगों की निजी जिंदगी को राजनीति में घसीटना नीचे गिरने की नई हद है। आपकी जैसी शख्सियों को, जो जिम्मेदारी से भरे पदों पर बैठी हैं, उन्हें निजता का सम्मान करना चाहिए। ऐसे बेबुनियाद लापरवाह बयानों को सुनना परेशान करने वाला है।
Konda Surekha garu, dragging personal lives into politics is a new low. Public figures, especially those in responsible positions like you, must maintain dignity and respect for privacy. It’s disheartening to see baseless statements thrown around carelessly, especially about the…
— Jr NTR (@tarak9999) October 2, 2024
नानी ने भी मंत्री के बयान की भर्त्सना करते हुए लिखा कि जब आपके शब्द इतने गैरजिम्मेदार हो सकते हैं तो हम लोगों का यह सोचना बिल्कुल बेवकूफी होगी कि आप आपने लोगों की जिम्मेदारी उठा सकेंगी। यह सिर्फ एक्टर्स और सिनेमा की बात नहीं है। यह राजनीतिक दलों की भी बात नहीं है। यह बिल्कुल सही नहीं है कि किसी सम्मानीय व्यक्ति के बारे में मीडिया के सामने ऐसी बेबुनियाद बात की जाए और यह सोच लिए जाए कि सब ठीक है।
Disgusting to see politicians thinking that they can get away talking any kind of nonsense. When your words can be so irresponsible it’s stupid of us to expect that you will have any responsibility for your people. It’s not just about actors or cinema. This is not abt any…
— Nani (@NameisNani) October 2, 2024
1990 में नागार्जुन को शिवा से हिंदी सिनेमा में लॉन्च करने वाले निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने कहा कि अपने जीवन में मैंने किसी ससुर, पति, बहू और पत्नी के बारे में इससे ज्यादा अपमानजनक बातें नहीं सुनीं। यह सिर्फ सामंथा और चैतन्य का अपमान नहीं है, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में हर किसी का अपमान है। इस मामले को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। कभी ना भूलने वाला सबक सिखाना चाहिए।
కొండా సురేఖ సమంతకి క్షమాపణ చెప్పటమెంటి??? అక్కడ అత్యంత జుగుప్సాకరంగా అవమానించింది నాగార్జునని, నాగ చైతన్యని.. ఒక మామగారు, ఒక భర్త, ఒక కోడలిని , ఒక భార్యను, వాళ్లకి సంబంధించిన ఒక ఆస్తిని కాపాడుకోవడానికి ఫోర్స్తో పంపించడానికి ట్రై చేస్తే, తను విడాకులు ఇచ్చి వెళ్ళిపోయిందని చెప్పటం…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 3, 2024
एक्ट्रेस और बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने कोंडा सुरेखा को आड़े हाथों लेते हुए लिखा- कोंडा सुरेखा जी, मुझे यकीन है कि आपके अंदर कुछ अच्छी बातें तो बची होंगी। वो कहां चली गईं? जिम्मेदार पद पर बैठा कोई भी व्यक्ति मेरी फिल्म इंडस्ट्री, जो मेरा पूजा स्थल है, उसके बारे में ऐसी बेबुनियाद, निम्नस्तरीय और डरावनी बातें नहीं कह सकता।
ऐसे अपमान के खिलाफ सिनेमा इंडस्ट्री अब चुप बैठने वाली नहीं है। बहुत हो चुका। आपको पूरी फिल्म इंडस्ट्री से माफी मांगनी होगी।
I thought it was only those who need 2 minute fame and indulge in yellow journalism speak this language. But here, I see an absolute disgrace to womanhood. Konda Surekha garu, I am sure some values were instilled in you. Where have they flown out of the window? A person in a…
— KhushbuSundar (@khushsundar) October 2, 2024
कोंडा सुरेखा ने वापस लिया बयान
सेलिब्रिटीज के अलावा कलाकारों के तमाम फैंस ने भी कोंडा सुरेखा के बयान की निंदा की और हैरानी जताई कि कोई ऐसे कैसे बोल सकता है। मामला बढ़ता देख 3 अक्टूबर को कोंडा सुरेखा ने एक्स पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने सफाई देते हुए अपना बयान वापस लेने की बात कही। सुरेखा ने लिखा- मेरे कमेंट का मकसद एक नेता के औरतों के प्रति घटिया रवैये पर सवाल उठाना था, ना कि सम्माननीय एक्ट्रेस सामंथा जी का दिल दुखाना। जिस तरह आप अपने दम पर आगे बढ़ी हैं, वो ना सिर्फ प्रशंसा की बात है, बल्कि एक मिसाल भी है। अगर आप या आपके फैंस को मेरे कमेंट से दुख पहुंचा है तो मैं बिना शर्त अपने कमेंट वापस लेती हूं। इसे किसी और ढंग से ना लें।
నా వ్యాఖ్యల ఉద్దేశం మహిళల పట్ల ఒక నాయకుడి చిన్నచూపు ధోరణిని ప్రశ్నించడమే కానీ మీ @Samanthaprabhu2 మనోభావాలను దెబ్బతీయడం కాదు.
— Konda surekha (@iamkondasurekha) October 2, 2024
స్వయం శక్తితో మీరు ఎదిగిన తీరు నాకు కేవలం అభిమానం మాత్రమే కాదు.. ఆదర్శం కూడా..
कौन हैं कोंडा सुरेखा?
59 वर्षीय कोंडा सुरेखा कांग्रेस पार्टी की नेता और तेलंगाना सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं। लगभग तीन दशक से राजनीति कर रहीं सुरेखा ने 2023 में वारंगल पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीता था। वेटरन पॉलिटिशियन सुरेखा पहली बार श्यामापेठ से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थीं और तब से लगातार चुनाव जीतकर एमएलए बन रही हैं।