Salaar 2 Begins: प्रभास के साथ होम्बले फिल्म्स ने की तीन फिल्मों की डील, शुरू हुआ ‘सलार 2’ का सफर

Prabhas Hombale films 3 movies deal. Photo- X
खास बातें 

* होम्बले फिल्म्स ने किया है सलार का निर्माण
* सलार फ्रेंचाइजी का निर्देशन प्रशांत नील के हवाले
* प्रभास की अगली रिलीज है राजा साहब

मुंबई। तेलुगु सिनेमा में रिबेल स्टार के नाम से मशहूर प्रभास की फिल्मों का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। 2024 में कल्कि 2898 एडी के बाद प्रभास की जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है, वो है, सलार- शौर्यांगा पर्वम (सलार 2)। अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया है। मेकर्स ने फिल्म के बारे में जरूरी जानकारी साझा की है।

सलार का निर्माण होम्बले फिल्म्स कर रही है, जबकि इसका निर्देशन प्रशांत नील के हवाले है। सलार पार्ट-1: सीजफायर दिसम्बर 2023 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन प्रभास के साथ लीड रोल में हैं। आगे की कहानी के लिए इसके सीक्वल का बेताबी से इंतजार है।

शुक्रवार को होम्बले फिल्म्स ने जानकारी दी कि सलार 2 पर काम शुरू हो गया है। प्रोडक्शन हाउस ने एक वीडियो शेयर करके लिखा- यह सफर जबरदस्त होने वाला है। सलार 2 शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें: Idli Kadai Release Date: आ गई धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में आएगी फिल्म

कब रिलीज होगी सलार 2?

होम्बले फिल्म्स ने आज एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। प्रोडक्शन हाउस ने प्रभास के साथ तीन फिल्मों का करार किया है, जो 2026, 2027 और 2028 में रिलीज होंगी। सलार 2 इसी करार की पहली फिल्म है और इस पोस्ट के अनुसार, सलार 2 अगले साल नहीं, बल्कि 2026 में सिनेमाघरों में पहुंचेगी। बाकी दो फिल्मों की घोषणा अभी बाकी है।

होम्बले की पोस्ट में लिखा गया है- तीन फिल्मों की पार्टनरशिप में रिबेल स्टार प्रभास के साथ जुड़कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ये फिल्में भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर ले जाएंगी। यह अविस्मरणीय सिनेमा की रचना के लिए हमारी प्रतिबद्धता का एलान है। स्टेज तैयार है और आगे अंतहीन रास्ता है। तैयार हो जाइए, सलार 2 के साथ यह सफर शुरू हो रहा है।

प्रभास की अगली रिलीज

2025 में प्रभास की अगली रिलीज फिल्म राजा साब है, जो 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। मारुति निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल फीमेल लीड रोल में हैं। यह पैन इंडिया फिल्म है, जो तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ghaati Glimpse: ‘देवसेना’ का यह रूप देख ‘बाहुबली’ भी सिहर जाएंगे, बर्थडे पर सामने आई ‘घाटी’ की पहली झलक