Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, एक महिला की मौत

Woman dies at Pushpa 2 screening. Photo- X
Inside The Story 

* सिनेमाघरों में रिलीज हुई पुष्पा 2
* हैदराबाद स्क्रीनिंग में हुआ हादसा
* अल्लू को देख बेकाबू हुई भीड़

मुंबई। Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर जनता में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि पुष्पा 2 की हैदराबाद में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई।

कब और कैसे हुई घटना?

रिपोर्ट्स के अनुसार, हैदराबाद के संध्या थिएटर में बुधवार रात को बेनिफिट शो रखा गया था। अल्लू अर्जन भी वहां पहुंचे थे। आरटीसी एक्स रोड पर एक्टर की एक झलक पाने के लिए लोगों में होड़ मच गई और देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई।

स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को हल्का लाठी चार्ज भी करना पड़ा, जिसमें कुछ लोगो घायल हो गये। इलजा के लिए सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें से एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के उसका बेटे का इलाज चल रहा है।

अल्लू अर्जुन की टीम या फिल्म निर्माताओं की ओर इस घटना पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Reviews: गूगल रिव्यूज में छाई अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म, औसत रेटिंग 4.2

हैदराबाद-तेलंगाना में भारी क्रेज

2021 में आई पुष्पा द राइज का सीक्वल पुष्पा 2 तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज की गई है। हैदराबाद और तेलंगाना में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

गुरुवार सुबह से ही थिएटर्स के आगे लोगों की लाइन लग गई। एएनआई ने एक्स पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें हैदराबाद के संध्या थिएटर के बाहर के हालात दिखाये गये हैं।

यह भी पढ़ें: Jaat Teaser: ‘पुष्पा 2’ के साथ सिनेमाघरों में गदर मचाने आ रहा ‘जाट’, सनी देओल ने दी खुशखबरी

पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी रिलीज फिल्मों में शामिल है। फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर डबल सेंचुरी ठोक सकती है। सोशल मीडिया में भी फिल्म को लेकर क्रेज नजर आ रहा है।