Pushpa 2 The Rule Stampede Death: फैन की मौत पर अल्लू अर्जुन ने जताया खेद, 25 लाख की आर्थिक मदद

Allu Arjun expresses his grief over fan's death. Photo- Instagram
Inside The Story 

* हैदराबाद के संध्या थिएटर पर हुआ हादसा
* महिला की मौत और बेटा जख्मी
* अल्लू अर्जुन ने जारी किया वीडियो

मुंबई। Pushpa 2 The Rule Stampede Death: हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 द रूल की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक फैन की मौत पर अल्लू अर्जुन ने अफसोस जाहिर किया है। साथ ही पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपये आर्थिक मदद की भी घोषणा की।

वीडियो के जरिए जताया अफसोस

शुक्रवार रात अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स एकाउंट पर 3 मिनट 47 सेकंड का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने दुखद घटना पर विस्तार से बात की। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से मेरा दिल व्यथित है। दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थनाएं गमजदा परिवार के साथ हैं।

मैं उन्हें सुनिश्चित करना चाहता हूं कि इस दर्द में वो अकेले नहीं हैं और मैं उनसे व्यक्तिगत रूप से भी मिलूंगा। उन्हें इस दुख को मनाने के लिए एकांत की जरूरत है, जिसका सम्मान करते हुए मैं हर तरह से उनकी मदद करूंगा, ताकि वो इस चुनौतीभरे सफर को तय कर सके।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: हिंदी सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, अल्लू अर्जुन ने रचा इतिहास

घटना पर डाली रोशनी

वीडियो में अल्लू ने घटना पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा- हैदराबाद के आरटीसी क्रॉसरोड्स पर जब हम पुष्पा 2 का प्रीमियर देखने गये तो हमें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि अगले दिन इतनी दुखद खबर सुनेंगे।

यह सुनना ह्रदय विदारक था कि एक परिवार जख्मी हो गया और चोटों की वजह से रेवती नाम की महिला की मौत हो गई। थिएटर्स में फिल्में देखना आनंद देने वाली परम्परा है, लेकिन इस घटना ने हमारा दिल तोड़ दिया है।

25 लाख रुपये की मदद

अल्लू ने आगे कहा कि परिवार की मदद के लिए मैं 25 लाख रुपये की राशि देना चाहूंगा। हम सारे मेडिकल खर्च उठाएंगे, जिससे परिवार यथासम्भव बेहतरीन चिकित्सीय सुविधा मिल सके। हम बताना चाहते हैं कि हम आपके लिए यहां हैं, खासकर बच्चों के लिए।

अल्लू ने अपने फैंस से गुजारिश की कि फिल्म देखने के साथ अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें। हम आपके परिवार के मनोरंजन के लिए फिल्में बनाते हैं। अपना ध्यान रखिए और परिवार को सुरक्षित रखिए।

क्या है पूरा मामला?

बुधवार रात संध्या थिएटर में प्री-पेड स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। एक्टर अपने बीच देख फैंस बेकाबू हो गये और उनकी एक झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई। पुलिस के मुताबिक, अल्लू के निजी सुरक्षा गार्डों ने इस दौरान फैंस के साथ धक्का-मुक्की भी की, जिससे हालात बिगड़ गये।

भगदड़ में एक महिला रेवती की मौत हो गई और उसका बेटे श्रीतेज गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने परिवार की शिकायत पर अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Stampede: अल्लू अर्जुन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला की मौत के लिए दर्ज होगा केस