Inside The Story
* कब रिलीज होगा किसिक गाना?
* कौन हैं एक्ट्रेस श्रीलीला?
* कब रिलीज होगी फिल्म?
मुंबई। Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) इन दिनों खबरों में छाई हुई है। यह साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। इसका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। फिलहाल फिल्म की पूरी टीम जी-जान से प्रमोशंस में जुटी है।
इसी क्रम में श्रीलीला उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर पहुंचीं। डांसिंग सेंसेशन श्रीलीला सुकुमार निर्देशित पुष्पा 2 में तेलुगु स्टार श्रीलीला अपने स्पेशल गाने से धमाल मचाने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के ट्रेलर से पहले आई बड़ी खबर, फिल्म के स्पेशल गाने में सामंथा की जगह दिखेगी यह हॉट एक्ट्रेस
#Kissik 📸 song from #Pushpa2TheRule Flashing Worldwide on November 24th from 7:02 PM ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) November 21, 2024
It is time for Icon Star @alluarjun & Dancing Queen @sreeleela14 to set the dance floor on fire 🔥
A Rockstar @Thisisdsp's Musical Flash⚡⚡
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON 5th DECEMBER,… pic.twitter.com/Qi5E7nRO5X
वाराणसी पहुंचीं श्रीलीला
पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) के इस गाने नाम किसिक है। गाने में अल्लू अर्जुन के साथ थिरकेंगी। गाना 24 नवम्बर को शाम 7.02 बजे रिलीज किया जाएगा।
किसिक गाना, पुष्पा के बेहद लोकप्रिय गाने ऊ अंटावा की तर्ज पर बनाया गया है।
गाने की रिलीज से पहले श्रीलीला अपनी मां स्वर्णलता के साथ वाराणसी गईं, जहां उन्होंने घाटों का भ्रमण किया और गंगा आरती में भी शामिल हुईं।
श्रीलीला 2017 में मुख्य रूप से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। उन्होंने अभिनय की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी।
श्री लीला अपने डांसिंग स्किल्स के लिए जानी जाती हैं। वो प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं।
2024 में उनकी यह दूसरी रिलीज फिल्म है। इससे पहले वो महेश बाबू के साथ गुंटूर करम में नजर आ चुकी हैं।
फिल्म में उनकी डांस परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई थी।
6 दिसम्बर को रिलीज होगी Pushpa 2 The Rule
अल्लू अर्जुन के साथ श्रीलीला पहली बार थिरकते हुए दिखेंगी।
पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule) छह दिसम्बर को तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में व्यापक स्तर पर रिलीज होगी।
फिल्म का ट्रेलर पटना में रिलीज किया गया था। बारी-बारी से कई शहरों में फिल्म को प्रमोट किया जाएगा।