Inside This Story
* आखिर धनुष ने क्यों नहीं दी इजाजत?
* नयनतारा ने क्यों लिखा ओपन लेटर?
* क्या है धनुष-नयनतारा का विवाद?
मुंबई। तमिल की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा ने सुपरस्टार धनुष के नाम एक ओपन लेटर लिखा है। एक्ट्रेस ने इस लेटर में धनुष को खूब खरी-खोटी सुनाई है। मामले के केंद्र में नयनतारा पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म है।
एक्ट्रेस के करियर और शादी को समेटती इस डॉक्युमेंट्री में महज 3 सेकंड के बीटीएस फुटेज का इस्तेमाल करने पर धनुष ने उन्हें 10 करोड़ के मुवाजे की मांग करते हुए लीगल नोटिस भेजा है। धनुष के इस रवैये से हैरान और भड़की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर ओपन लेटर पोस्ट किया है।
ओपन लेटर में नयनतारा ने क्या लिखा?
लेटर में नयनतारा ने लिखा- अपने पिता और भाई की मदद से स्थापित हुए आप जैसे एक्टर को इसे पढ़ने और समझने की जरूरत है। मेरे जैसे लोगों के लिए सिनेमा अस्तित्व की लड़ाई से कम नहीं, अपने दम पर बनी औरत, जिसका इंडस्ट्री में कोई सम्पर्क नहीं है। जिसे वहां तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ा, जहां आज हूं।
इसका श्रेय में काम के प्रति अपने मूल्यों, अपने दर्शकों और फिल्म समुदाय की शुभेच्छाओं को दूंगी। मेरी डॉक्युमेंट्री का इंतजार मैं ही नहीं, मेरे तमाम फैंस और शुभचिंतक कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट को सहयोगियों की एक टीम और फिल्मी दोस्तों ने मुश्किलों का सामना करते हुए बनाया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Trailer Release Date: वक्त और तारीख नोट कर लीजिए, इस दिन आ रहा है ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर
नयनतारा आगे लिखती हैं कि जो बदला आप मुझसे, मेरे पार्टनर और फिल्म से ले रहे हो, उससे ना सिर्फ हम पर, बल्कि उन लोगों पर भी असर पड़ा है, जिन्होंने से तैयार किया है।
नेटफ्लिक्स की यह डॉक्युमेंट्री मेरे, मेरी जिंदगी, मेरे प्यार और शादी के बारे में हैं, जिसमें मेरे कई शुभचिंतकों ने कई फिल्मों से अपनी यादों को साझा करके हमें सम्मानित किया है। मगर, अफसोस कि मेरी सबसे अहम फिल्म नानुम राउड़ी धान (Naanum Rowdy Dhaan) इसमें शामिल नहीं है।
दो सालों तक आपसे अपनी डॉक्युमेंट्री फिल्म की रिलीज के लिए एनओसी लेने के लिए हम जूझते रहे, लेकिन जब कई बार गुजारिशों के बावजूद आपने नानुम राउड़ी धान फिल्म के विजुअल्स या फोटो तक का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी तो हारकर हमने इसे दोबारा एडिट करके मौजूदा वर्जन में तैयार किया है।
फिल्म के गाने आज भी याद किये जाते हैं। हम जानते थे कि फिल्म में इसके गानों से बेहतर संगीत दूसरा नहीं हो सकता था, लेकिन इनके इस्तेमाल करने से आपके इनकार ने मेरा दिल तोड़ दिया।
3 सेकंड के वीडियो के लिए 10 करोड़ का लीगल नोटिस
नयनतारा ने आगे लिखा कि सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात डॉक्युमेंट्री का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आपका लीगल नोटिस था। हमने सिर्फ 3 सेकंड का जो वीडियो इस्तेमाल किया था, वो हमारी निजी डिवाइसेज से शूट किया बीटीएस वीडियो का फुटेज था, जो पहले से ही पब्लिक डोमेन में है।
आपने 3 सेकंड के वीडियो के लिए भी हर्जाने के रूप में 10 करोड़ की मांग कर दी।
आपके चरित्र की इससे ज्यादा गिरने की गुंजाइश नहीं है। काश, जैसा आप खुद को ऑडियो लॉन्चेज में अपने भोले-भाले फैंस के सामने बनते हो, उसका आधा भी होते।
जाहिर है, आप जैसा होने का दावा करते हो, वैसे बिल्कुल नहीं हो। कम से कम मेरे और मेरे पार्टनर के लिए।
यह भी पढ़ें: Salaar 2 Begins: प्रभास के साथ होम्बले फिल्म्स ने की तीन फिल्मों की डील, शुरू हुआ ‘सलार 2’ का सफर
10 सालों में भी नहीं निकला जहर
आपके लीगल नोटिस का तो हम कानूनी तरीके से जवाब देंगे ही, फिल्म के तत्वों का नेटफ्लिक्स डॉक्युमेंट्री में इस्तेमाल करने की इजाजत ना देने का फैसला कॉपीराइट कानून के नजरिए से एक बार को ठीक हो सकता है, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि इसका एक नैतिक पक्ष भी है, जिसका जवाब भगवान की अदालत में देना होता है।
नयनतारा ने आगे लिखा कि फिल्म की रिलीज को 10 साल हो गये हैं, लेकिन आपके अंदर अभी भी उन बातों को लेकर जहर भरा हुआ है। मैं आज भी वो सब बातें नहीं भूली हूं, जो आपने बतौर निर्माता अपनी सबसे बड़ी हिट फिल्म के बारे में कही थीं। प्री-रिलीज से पहले कही गई बातों के जख्म आज भी ताजा हैं।
क्या था फिल्म को लेकर विवाद?
21 अक्टूबर 2015 को रिलीज हुई फिल्म नानुम राउड़ी धान का निर्देशन नयनतारा के पति विग्नेशन शिवन ने किया था, जबकि निर्माता धनुष थे। फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ओवरबजट हो गई, जिसके कारण धनुष नाराज थे। उन्होंने फिल्म को लेकर कहा था कि यह असफल रहेगी।
मगर, जब फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसे अच्छे रिव्यूज मिले थे और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही थी। अपने लेटर में नयनतारा ने इसी का जिक्र किया है कि मैंने सुना है, फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाने से आपके ईगो को बुरी तरह चोट पहुंची थी।
2016 में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड फंक्शन में नयनतारा को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार भी इसी फिल्म के लिए मिला था। तब नयनतारा ने तंजिया लहजे में कहा था कि वह धनुष से इसके लिए माफी मांगना चाहेंगी, क्योंकि उन्हें उनकी परफॉर्मेंस पसंद नहीं आई थी।