Inside The Story
* हैदराबाद में हुई नागा-शोभिता की शादी
* तेलुगु इंडस्ट्री के कलाकार हुए शामिल
* नागा की दूसरी और शोभिता की पहली शादी
मुंबई। Naga Sobhita Wedding Photos: तेलुगु स्टार नागा चैतन्य और जानी-मानी एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला बुधवार को शादी के बंधन में बंध गये। हैदराबाद के आइकॉनिक अन्नपूर्णा स्टूडियो में सम्पन्न हुए शादी समारोह में परम्परा और विरासत का बेजोड़ मेल देखा गया। इंटीमेट वेडिंग होते हुए इसे कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी ने यादगार बना दिया।
इमोशनल हुए पिता नागार्जुन
शादी की तस्वीरें नागा के पिता वेटरन एक्टर नागार्जुन अक्कीनेनी ने सोशल मीडिया में साझा कीं। इन तस्वीरों में नागा और शोभिता दूल्हा-दुल्हन के रूप में पारम्परिक लिबास में सजे नजर आ रहे हैं। नागा ने कैप्शन में लिखा-
”चाए (नागा) और शोभिता को अपने जीवन का खूबसूरत अध्याय शुरू करते हुए देखना मेरे लिए भावुक पल रहा। मेरे प्यारे चाए को बधाई और प्रिय शोभिता परिवार में स्वागत है। तुम पहले ही हमारे जीवन में इतनी खुशियां ले आई हो।
इस उत्सव के मायने इसलिए भी गहरे हो गये हैं, क्योंकि यह एएनआर गारू की प्रतिमा के आशीर्वाद के तले सम्पन्न हुआ। यह प्रतिमा उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लगाई गई है। ऐसा लगता है कि उनका प्यार और मार्गदर्शन हमें इस यात्रा के हर कदम पर मिल रहा है। हमें जो आशीर्वाद दिया, उसके लिए आपका आभारी रहूंगा।”
यह भी पढ़ें: शादी की तैयारियों के बीच Sai Pallavi संग रोमांटिक अंदाज में दिखे Naga Chaitanya, सामने आई Thandel की रिलीज डेट
बता दें, नागा की यह दूसरी शादी (Naga Sobhita Wedding) है। उनकी पहली शादी सामंथा रूथ प्रभु के साथ 2017 में हुई थी। ये शादी सिर्फ चार साल ही चल सकी। 2021 में दोनों ने अलग होने का एलान कर दिया। शोभिता की यह पहली शादी है। नागा के साथ उनका नाम कुछ महीने पहले जुड़ना शुरू हुआ था। इसी साल अगस्त में दोनों ने सगाई करके रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था।
नागार्जुन के पिता ने बनाया था अन्नपूर्णा स्टूडियोज
शादी स्थल अन्नपूर्णा स्टूडियोज अक्कीनेनी परिवार का ही है। इसे 1976 में नागार्जुन के पिता लीजेंड्री एक्टर और प्रोड्यूसर अक्कीनेनी नागेश्वर राव ने स्थापित किया था। हैदराबाद के बंजारा हिल्स में स्टूडियो 22 एकड़ में फैला है। अन्नपूर्णा स्टूडियोज में 60 फीचर फिल्मों का निर्माण हो चुका है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Konda Surekha, जिनके सामंथा-चैतन्य पर दिये बयान से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उबाल, क्या है पूरा विवाद?
शादी में पहुंचे ये खास मेहमान
शादी (Naga Sobhita Wedding) में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और खेल जगत के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे, जिनमें चिरंजीवी, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्कीनेनी और दग्गूबटी फैमिली, एनटीआर, राम चरन और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला, महेश बाबू और उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर वर-वधू को बधाई देने पहुंचे।