Kiccha Sudeep Returns Award: किच्चा सुदीप ने लौटाया कर्नाटक सरकार का अवॉर्ड, Pailwaan के लिए चुने गये बेस्ट एक्टर

Kiccha Sudeep returns state award. Photo- Instagram

मुंबई। Kiccha Sudeep Returns Award: कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने अभिनेता किच्चा सुदीप ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कर्नाटक सरकार की ओर से दिया जाने वाला पुरस्कार लौटा दिया है। सुदीप को यह पुरस्कार 2019 की फिल्म पैलवान के लिए दिया गया था।

बुधवार को 2019 के लिए कर्नाटक स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई थी। सुदीप को बेस्ट एक्टर और अनुपमा गौड़ा को बेस्ट एक्ट्रेस (त्र्यम्बकम) घोषित किया गया था।

एक्स पर सुदीप ने लिखा नोट

गुरुवार को किच्चा सुदीप ने एक्स पर एक लम्बा नोट लिखकर विनम्रतापूर्वक पुरस्कार लौटाने की घोषणा की। सुदीप ने लिखा- आदरणीय कर्नाटक सरकार और ज्यूरी के सदस्य, बेस्ट एक्टर कैटेगरी में स्टेट अवॉर्ड मिलना वाकई सम्मान की बात है, और इसके लिए मैं ज्यूरी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं।

यह भी पढ़ें: Dil Raju IT Raids: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर इन्कम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, Game Changer और Pushpa 2 के निर्माताओं के ठिकानों पर छापे

सुदीप ने आगे लिखा- मैं कहना चाहता हूं कि मैंने कई साल पहले अवॉर्ड लेना बंद कर दिया है। यह फैसला निजी कारणों से लिया है और इस पर मैं कायम हूं। बहुत से ऐसे एक्टर्स हैं, जो इसके हकदार हैं, जिन्होंने अपनी कला में अपना दिल उड़ेल लिया है, उनको पहचान दिये जाने की मैं कद्र करूंगा।

किसी अन्य हकदार को मिले अवॉर्ड

मुझे खुशी होगी, अगर यह किसी और को दिया जाए। मैं पुरस्कारों की ख्वाहिश किये बिना लोगों का मनोरंजन करता रहूंगा। ज्यूरी ने मुझे जो पहचान दी, उसने मुझे ऊर्जा दी है कि आगे भी बेहतर काम करता रहूं। मैं ज्यूरी के हर सदस्य का आभारी हूं कि मुझे चुना। यह पहचान मिलना ही अपने आप में एक सम्मान है।

मेरे इस फैसले ने अगर निराश किया हो तो मैं पूरी संजीदगी के साथ ज्यूरी सदस्यों और राज्य सरकार से माफी मांगता हूं और मुझे यकीन है कि आप मेरी च्वाइस का सम्मान करेंगे और मैंने जो रास्ता चुना है, उसे सपोर्ट करेंगे। एक बार फिर, ज्यूरी के आदरणीय सदस्यों और राज्य सरकार का शुक्रिया, जिन्होंने मेरे काम को पहचाना और मुझे अवॉर्ड के लिए चुना।

2019 में रिलीज हुई पैलवान का निर्देशन एस कृष्णा ने किया था। फिल्म में सुनील शेट्टी ने भी एक अहम किरदार निभाया था।

यह भी पढ़ें: Jayaram Ravi Aka Ravi Mohan: संक्रांति पर तमिल एक्टर जयराम रवि ने बदला नाम, नई पहचान के साथ जारी रखेंगे फिल्मी सफर

बिग बॉस कन्नड़ से भी खींचे हाथ

हाल ही में किच्चा सुदीप ने बिग बॉस कन्नड़ की होस्टिंग जारी ना रखने का एलान भी किया था। उन्होंने सोशल मीडिया में लिखा था कि मौजूदा 11वें सीजन के फिनाले को वो आखिरी बार होस्ट कर रहे हैं।