Inside This Story
* कांतारा का प्रीक्वल है कांतारा चैप्टर-1
* ऋषभ शेट्टी निभा रहे हैं लीड रोल
* बॉक्स ऑफिस पर हिट रही कांतारा
मुंबई। Kantara Chapter-1: कन्नड़ फिल्म कांतारा चैप्टर-1 को लेकर खबरें आई थीं कि एक सड़क दुर्घटना में इसके क्रू मेम्बर्स जख्मी हो गये हैं, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। अब कांतारा की टीम ने इस पर सफाई जारी की है।
कब और कहां हुआ हादसा?
शूटिंग लोकेशन से लगभग 20 किमी दूर एक स्थानीय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस बस में टीम के कुछ सदस्य मौजूद थे। मगर, किसी को चोट लगने की खबर नहीं है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उडुपी जिले में एक यात्री बस पलट गई थी, जिसमें कांतारा की टीम के छह सदस्य जख्मी हुए थे।
पुलिस के हवाले से कहा गया था कि हादसा रविवार रात को जदकल के पास हुआ था। क्रू को ले जा रही मिनी बस पलट गई थी, जिसमें 20 क्रू मेम्बर्स मौजूद थे।
घायलों को जदकल और कुंडापुर के अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था।
टीम ने जारी की सफाई
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक, एक्सीडेंट में क्रू मेम्बर्स के घायल होने की खबरें गलत हैं। कांतारा चैप्टर-1 (Kantara Chapter-1) की टीम ने आज सुबह 6 बजे शूटिंग शुरू की थी। सब कुछ सामान्य चल रहा है।
हिट रही थी कांतारा
होम्बले फिल्म्स निर्मित कांतारा चैप्टर-1, 2022 में आई कांतारा का प्रीक्वल है। फिल्म का निर्देशन ऋषभ शेट्टी कर रहे हैं। स्थानीय लोक कथा पर बनी कांतारा हिट रही थी। हिंदी में भी फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस किया था।
फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया गया।
Kantara Chapter-1 कब होगी रिलीज?
फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक पिछले साल नवम्बर में रिलीज किया गया था। हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट घोषित की गई।
कांतारा चैप्टर-1 (Kantara Chapter-1) अगले साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम और जिशु सेनगुप्ता भी स्टार कास्ट में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Kantara Chapter-1 के एक्शन डायरेक्टर Todor Lazarov? घोड़ों के साथ स्टंट करने में हैं माहिर