Jayaram Ravi Aka Ravi Mohan: संक्रांति पर तमिल एक्टर जयराम रवि ने बदला नाम, नई पहचान के साथ जारी रखेंगे फिल्मी सफर

Jayaram Ravi changes his name to Ravi Mohan. Photo- X

मुंबई। Jayaram Ravi Aka Ravi Mohan: नाम में कुछ तो रखा है, इसीलिए फिल्म सेलिब्रिटी अक्सर अपने नाम बदलते रहते हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, तमाम सेलिब्रिटीज ऐसे हैं, जिनका असली नाम कुछ और है। पर्दे पर उन्हें अलग ना से जाना जाता है। मगर, तमिल अभिनेता जयराम रवि ने असल जिंदगी में अपना नाम बदल लिया है और इसकी घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की है।

जयराम रवि अब रवि मोहन के नाम से पुकारे जाएंगे। पोंगल, मकर संक्रांति और नये साल के मौके पर 13 जनवरी को जयराम ने एक्स पर अपने नाम बदलने की जानकारी दी।

फैंस और इंडस्ट्री को संबोधित ओपन लेटर में जयराम रवि ने लिखा- ”अब से मैं रवि/रवि मोहन के नाम से पहचाना जाऊंगा। यह नाम मेरी निजी और व्यावसायिक महत्वाकांक्षाओं से जुड़ा है। अपनी नई पहचान के साथ मैं आगे बढ़ रहा हूं तो सभी लोगों से उम्मीद करूंगा कि मुझे अब इसी नाम से बुलाएं। यह मेरी सभी से विनम्र गुजारिश है।”

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Reloaded: अल्लू अर्जुन ने दिखाई नये वर्जन की पहली झलक, इस तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

प्रोडक्शन हाउस किया लॉन्च

रवि मोहन ने इसके साथ अपने प्रोडक्शन हाउस रवि मोहन स्टूडियोज की घोषणा भी की। अपने प्रोडक्शन हाउस के जरिए रवि ऐसी फिल्मों का निर्माण करेंगे, जो मीनिंगफुल हों और जिन्हें वैश्विक दर्शक देखना पसंद करें। साथ ही रवि मोहन ने अपने सारे फैंस क्लब को मिलाकर एक संस्था रवि मोहन फैंस फाउंडेशन की शुरुआत की है। इस फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंदों की मदद की जाएगी।

कौन हैं जयराम रवि उर्फ रवि मोहन?

रवि मोहन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। उन्होंने 2003 में आई फिल्म जयम से बतौर लीडिंग एक्टर डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्माण उनके पिता एडिटर मोहन और निर्देशन बड़े भाई मोहन राजा ने किया था।

रवि मोहन 2022 में आई मणि रत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1 और 2 में अहम किरदार में नजर आये थे। रवि और नित्या मेनन स्टारर कधालिका नेरामिल्लई संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

उनकी आने वाली फिल्म थानी ओरुवन 2 है, जिसमें नित्या मेनन फीमेल लीड हैं। इस फिल्म का लेखन-निर्देशन मोहन राजा ने ही किया है। रवि मोहन ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स और विकीपीडिया पर भी नाम बदल दिया है।