Dil Raju IT Raids: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री पर इन्कम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई, Game Changer और Pushpa 2 के निर्माताओं के ठिकानों पर छापे

IT Raids on Game Changer and Pushpa 2 makers. Photo- X

मुंबई। Dil Raju IT Raids: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का इतिहास रचा है। तेलुगु फिल्म ने हिंदी भाषा में भी कमाई के रिकॉर्ड बनाये हैं। बॉक्स ऑफिस को मालामाल करने वाली तेलुगु इंडस्ट्री पर अब इन्कम टैक्स विभाग की नजर पड़ी है।

मंगलवार को इन्कम टैक्स विभाग की कई टीमों ने निर्माताओं दिल राजू,रवि शंकर यलमान्चिली और नवीन यरनेनी के हैदराबाद स्थित घर और दफ्तरों पर छापे मारे। दिल राजू तेलुगु फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं।

यह भी पढ़ें: Jayaram Ravi Aka Ravi Mohan: संक्रांति पर तमिल एक्टर जयराम रवि ने बदला नाम, नई पहचान के साथ जारी रखेंगे फिल्मी सफर

कौन हैं दिल राजू?

अपने बैनर श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के तहत उन्होंने कई हिट फिल्मों का निर्माण किया है। इस साल संक्रांति के मौके पर उनकी फिल्म गेम चेंजर और संक्रांतिकी वस्तुनम रिलीज हुई थीं।

इस साल रिलीज हुई राम चरन स्टारर गेम चेंजर को लेकर भी दावा किया गया था कि फिल्म ने दुनियाभर में 186 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन किया है। हालांकि, निर्माताओं के इस दावे पर सवाल भी उठाये गये।

वेंकटेश अभिनीत संक्रांतिकी वस्तुनम ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल राजू की नेट वर्थ लगभग 1000 करोड़ है।

दिल राजू दिसम्बर में उस वक्त चर्चा में रहे थे, जब अल्लू अर्जुन एक फैन की मौत के मामले में फंसे थे। इस केस के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ तेलुगु निर्माताओं ने एक मीटिंग की थी, जिसमें सरकार और फिल्म इंडस्ट्री के बीच सहयोग बढ़ाने पर बातचीत हुई थी।

मैत्री मूवी मेकर्स ने किया पुष्पा 2 का निर्माण

रवि शंकर और नवीन, मैत्री मूवी मेकर्स के ओनर हैं, जिसने 2024 की ब्लॉकबस्टर पुष्पा 2 का निर्माण किया। अल्लू अर्जुन अभिनीत इस फिल्म ने दुनियाभर में 1800 करोड़ से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है, जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने सभी भाषाओं में 1200 करोड़ से ज्यादा जमा किये।

हिंदी में फिल्म ने 820 करोड़ के आसपास नेट कलेक्शन किया, जो एक रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 32: दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, दुनियाभर में कमाई 1800 करोड़ पार