मुंबई। Game Changer Trailer: इस वक्त तेलुगु फिल्मों को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। पुष्पा 2 द रूल की हिंदी भाषा में अभूतपूर्व कामयाबी के बाद तेलुगु इंडस्ट्री के कुछ मेकर्स यह दावा करने से भी नहीं चूक रहे कि तेलुगु फिल्मों ने हिंदी सिनेमा की दिशा बदल दी है।
ऐसे ही दावों के बीच 2025 की पहली पैन इंडिया तेलुगु फिल्म गेम चेंजर सिनेमाघरों में आ रही है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। गेम चेंजर हिंदी में भी बड़े पैमाने पर रिलीज की जाएगी। लिहाजा, इसका ट्रेलर हिंदी में भी जारी किया गया है।
क्या है गेम चेंजर की कहानी?
ट्रेलर (Game Changer Trailer) से कहानी का पता चलता है कि यह ब्यूरोक्रेसी बनाम नेतागीरी पर आधारित है। राम चरन का किरदार आइएएस है, जो कलेक्टर के पद पर नियुक्त होता है। आम जनता के लिए वो राज्य के मुख्यमंत्री से भिड़ जाता है और फिर एक-दूसरे को पटकने का गेम शुरू होता है।
ट्रेलर में एक डायलॉग भी है- तू पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनेगा, लेकिन मैं मरते दम तक आइएएस रहूंगा। इस लाइन से सत्ता के गलियारों में बैठे बाबुओं और सियासत के बीच तलवारें खिंचने का पता चलता है।
हालांकि, ट्रेलर काफी उलझा हुआ है और राम चरन के किरदार को लेकर बातें साफ नहीं होतीं। ट्रेलर का सारा जोर भागते-दौड़ते दृश्यों पर ही रखा गया है। कुछ एक्शन दृश्य भी दिखाये गये हैं, जो बहुत प्रभावित नहीं करते।
यह भी पढे़ं: Most Awaited Movies 2025: इन 15 फिल्मों पर रहेगी नजर, तीन मूवीज तोड़ सकती हैं ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड
कैसा है गेम चेंजर का ट्रेलर?
ट्रेलर से जितनी कहानी पता चलती है, उसमें कोई नयापन नहीं दिखता। ऐसी कई फिल्में विभिन्न भाषाई इंडस्ट्री में आ चुकी हैं, जिनमें कोई ईमानदार उसूलपसंद सरकारी मुलाजिम सीधे सत्ता से भिड़ जाता है। हालांकि, ट्रेलर के आधार पर अभी कोई निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।
शंकर निर्देशित फिल्म में राम चरन लीड रोल में हैं, जबकि कियारा आडवाणी फीमेल लीड हैं। राम चरन तेलुगु सिनेमा के भारी-भरकम स्टार माने जाते हैं। साउथ इंडस्ट्री में अपने चहेते कलाकारों को उपनाम देने की परम्परा के तहत राम चरन को ग्लोबल स्टार कहा जाता है।
पुष्पा 2 की सफलता अगर हिंदी फिल्मों के लिए आइना है तो तेलुगु इंडस्ट्री की पैन इंडिया फिल्मों के लिए एक कसौटी, जिस पर अब हर बड़ी तेलुगु फिल्म को कसा जाएगा।
कब रिलीज होगी गेम चेंजर?
गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म के लुक पर मेकर्स ने काफी खर्च किया है, जो दृश्यों में दिखता भी है। खबर आई थी कि फिल्म के 5 गानों पर ही 75 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च की गई है।
अब इस एक्शन ड्रामा फिल्म में गानों पर इतनी बड़ी रकम खर्च करने का मकसद तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। गेम चेंजर का संगीत एस थमन ने दिया है।