मुंबई। Game Changer: राम चरन की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गेम चेंजर तेलुगु सिनेमा की उन फिल्मों में शामिल है, जो पैन इंडिया रिलीज की जा रही हैं। इस साल की यह पहली पैन इंडिया फिल्म है। पुष्पा 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब सब नजरें इस फिल्म पर टिकी हैं।
पुष्पा 2 बनाम गेम चेंजर
राम चरन ने भी अपनी फिल्म को ममेरे भाई अल्लू अर्जुन की फिल्म के समानांतर खड़ा करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। पुष्पा 2 का हिंदी ट्रेलर पटना में लॉन्च किया गया था तो राम चरन ने लखनऊ में टीजर जारी किया।
तेलुगु फैंस ने राम चरन को ग्लोबल स्टार के विशेषण से नवाजा है तो राम चरन भी इसे सही साबित करते हुए अमेरिका के डल्लास पहुंच गये, जहां प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। इसे खूब प्रचारित भी किया गया।
राजमुंदरी कार्यक्रम में शामिल हुए पवन कल्याण
फिल्म तेलुगु की है तो आंध्र प्रदेश में प्रमोशंस किये बिना गुजारा नहीं हो सकता। लिहाजा, शनिवार शाम को रामुंदरी में फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट रखी गई थी, जिसमें मुख्य अतिथि राज्य के डिप्टी सीएम पवन कल्याण बने। चाचा हैं तो भतीजे के लिए आना ही पड़ेगा। हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना के मद्देनजर राजमुंदरी में सुरक्षा के चौकस इंतजाम किये गये थे।
राम चरन ने सोशल मीडिया में तस्वीरें शेयर करके लिखा- प्रिय डिप्टी सीएम पवन कल्याण गारू, आपका भतीजा, एक एक्टर और गौरवान्वित भारतीय नागरिक होने के नाते, मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं। हमेशा मेरे साथ खड़े रहने और मुझे सपोर्ट करने के लिए आपका शुक्रिया।
यह भी पढे़ं: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना
Love you Abbai ❤️ from Babai Cults 🫂🫶🏻#GameChanger #OG pic.twitter.com/koC4sOzHwf
— Kalyan Pawanist🦅 (@KingOf_Attitude) January 4, 2025
इवेंट का यू-ट्यूब पर सीधा प्रसारण भी किया गया। चाचा ने इवेंट में भतीजे की तारीफों के पुल बांधे तो भतीजे ने भी चाचा को असली गेम चेंजर बता दिया। आंध्र की राजनीति का ही नहीं, बल्कि पूरे देश की राजनीति का असली गेम चेंजर।
राम चरन चाचा की मौजूदगी से खिले-खिले नजर आये। उन्होंने कार्यक्रम में चाचा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।
एक भतीजे (राम चरन) की फिल्म को सपोर्ट करने पहुंचे पवन कल्याण की दूसरे भतीजे (अल्लू अर्जुन) के संध्या थिएटर भगदड़ केस में गैरमौजूदगी भी चर्चा में रही थी।
यहां बता दें कि पवन कल्याण के बड़े भाई चिरंजीवी अल्लू अर्जुन के फूफा हैं। चिरंजीवी की शादी जाने-माने निर्माता अल्लू अरविंद की बहन (अल्लू अर्जुन की बुआ) सुरेखा कोनिडेला से हुई थी।
गेम चेंजर का निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म तेलुगु के साथ तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Bail: अल्लू अर्जुन को पुष्पा 2 भगदड़ केस में बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सशर्त नियमित जमानत