Idli Kadai Release Date: आ गई धनुष की ‘इडली कढ़ाई’ की रिलीज डेट, इस दिन थिएटर्स में आएगी फिल्म

Dhanush's Idli Kadai release date. Photo- X
खास बातें 

* इडली कढ़ाई का निर्देशन धनुष ने किया है
* यह उनकी चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म है
* नित्या मेनन फिल्म में फीमेल लीड हैं

मुंबई। तमिल सिनेमा के सुपरस्टार धनुष ने अपनी अगली फिल्म इडली कढ़ाई (कढ़ाही) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। शुक्रवार को एक्टर ने फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया। इस फिल्म का निर्माण-निर्देशन भी धनुष ने ही किया है।

धनुष की चौथी डायरेक्टोरियल फिल्म

सोशल मीडिया में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, इडली कढ़ाई 10 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में नित्या मेनन और शालिनी पांडेय धनुष के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। फिल्म की घोषणा इसी साल सितम्बर में की गई थी। बतौर अभिनेता धनुष की यह 52वीं और बतौर अभिनेता-निर्देशक तीसरी फिल्म है।

तमिल सुपरस्टार ने 2017 में पा पांडी फिल्म के साथ निर्देशकीय पारी शुरू की थी। 2024 में उन्होंने रायन और नीलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबम का निर्देशन किया था। नीलावुकु एन मेल एन्नाडी कोबम में उन्होंने सिर्फ निर्देशक की भूमिका निभाई थी।

धनुष के साथ नित्या मेनन की यह दूसरी फिल्म है। दोनों ने थिरुचित्राबलम में साथ काम किया था, जिसके लिए नित्या को बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था।

हिंदी सिनेमा में धनुष

धनुष ने आनंद एल राय की फिल्म रांझणा से 2013 में हिदी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर और अभय देओल थे। यह फिल्म सफल रही थी और धनुष के अभिनय को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद उन्होंने आर बाल्की की फिल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। इस फिल्म में कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल थीं। यह फिल्म 2015 में आई थी।

हिंदी सिनेमा में धनुष की वापसी 2021 की फिल्म अतरंगी रे से हुई, जिसे आनंद एल राय ने ही निर्देशित किया था। इस फिल्म में सारा अली खान फीमेल लीड थीं, जबकि अक्षय कुमार ने एक अहम किरदार निभाया था।