Barroz Trailer: निर्देशन में उतरे मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहनलाल, 3D में बच्चों के लिए बनाई पहली फिल्म

Inside The Story 

* ट्रेजर हंट की कहानी है बारोज
* मोहनलाल निभा रहे भूत का किरदार
* 27 दिसम्बर को होगी रिलीज

मुंबई। Barroz Trailer: निर्देशन में उतरे मलयालम सिनेमा के दिग्गज एक्टर मोहनलाल, 3D में बच्चों के लिए बनाई पहली फिल्ममोहनलाल भारतीय फिल्म इतिहास के दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं। अपने अभिनय के लिए पुरस्कार और प्रशंसा बटोरते रहे मोहनलाल अब निर्देशन के क्षेत्र में उतरे हैं। उनकी पहली फिल्म बारोज फैंटेसी एडवेंचर है, जो 3 डी में बनाई गई है।

मोहनलाल ने लगभग 47 साल के करियर में 360 फिल्में की हैं। उन्होंने मलयालम के साथ अन्य भाषाओं में भी काम किया है। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बारोज पैन इंडिया रिलीज होगी। बुधवार को इसका हिंदी ट्रेलर मुंबई में लॉन्च किया गया।

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में इवेंट में मौजूद रहे। इवेंट में उन्होंनेकॉफी टेबल बुक भी लॉन्च की।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Star Cast: संजय दत्त के बाद टाइगर श्रॉफ की फिल्म में हुई इस पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री, देखते ही हो जाएंगे फिदा

क्या है Baaroz की कहानी?

बारोज एक पुराने खजाने का रक्षक भूत है। मोहनलाल इस किरदार को खुद निभा रहे हैं। बारोज 400 साल पुराने खजाने की रक्षा कर रहा है, जो वास्कोडिगामा का है। यह खजाना इसके असली वारिस को ही सौंपना है। फिल्म में मेयो राव वेस्ट और जून विग भी अहम किरदारों में हैं।

कब रिलीज होगी बारोज?

संतोष सिवान ने सिनेमैटोग्राफी की है। फिल्म मलयालम के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में 3 डी में रिलीज की जाएगी। हिंदी भाषा में फिल्म 27 दिसम्बर को रिलीज की जा रही है।

मोहनलाल ने इस फिल्म (Baaroz Trailer) के साथ अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू की घोषणा 2019 में की थी। यह फिल्म जीजो पुन्नूस के उपन्यास बारोज- गार्डियन और डिगामाज ट्रेजर का स्क्रीन अडेप्टेशन है।

यह भी पढ़ें: Baby John Trailer: शाह रुख खान ने की तारीफ, वरुण धवन बोले- उम्मीद है, आपको गर्व होगा बड़े भैया!

पांच बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके मोहनलाल

64 साल के मोहनलाल ने 1978 में थिरनोत्तम फिल्म से अभिनय की शुरुआत की थी। हालांकि, यह फिल्म उस वक्त रिलीज ना होकर 25 साल बाद आई थी। उनकी डेब्यू फिल्म Manjil Virinja Pookkal है, जिसमें उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था।

राम गोपाल वर्मा की फिल्म कम्पनी से मोहनलाल ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। फिल्म में उन्होंने आइजी वीरपल्ली श्रीनिवासन नाम का किरदार निभाया था। मोहनलाल ने पांच नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीते हैं। टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की ऑनरेरी रैंक पाने वाले वो पहले एक्टर हैं।