Inside The Story
* अल्लू अर्जुन पर पर लगेगा चार्ज
* थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भी एक्शन
* निर्माताओं ने की मदद की घोषणा
मुंबई। पुष्पा 2 रूल पर्दे पर बवाल मचा रही है, मगर पर्दे के इस पार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। भगदड़ में महिला की मौत मामले में हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन के खिलाफ आरोप लगाने की तैयार कर रही है, क्योंकि उनकी थिएटर विजिट की पूर्व सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी।
पुलिस के मुताबिक, थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने भीड़ के प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम नहीं किये। हालांकि, अल्लू की टीम की तरफ से मालमे पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
थिएटर मैनेजमेंट की लापरवाही
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने कहा कि थिएटर मैनेजमेंट या एक्टर की टीम की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई थी कि वो थिएट विजिट करने वाले हैं।
एक्टर या उनकी टीम के लिए निकासी की अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई थी, जबकि थिएटर मैनेजमेंट को उनके आने के कार्यक्रम की पहले से जानकारी थी।
पुलिस के अनुसार, बुधवार रात लगभग 9.30 बजे अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ संध्या थिएटर पहुंचे थे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए बेताब जनता में भगदड़ मच गई।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, एक महिला की मौत
🚨BREAKING: "Allu Arjun to be charged for Pushpa 2 premiere stampede which caused one death" – Police Chief pic.twitter.com/jZxHmp7sa4
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 5, 2024
अल्लू के निजी सुरक्षा गार्डों ने की धक्का-मुक्की
पुलिस के मुताबिक, स्थिति तब और खराब हुई, जब अल्लू के निजी सुरक्षा गार्डों ने लोगों को धकेलना शुरू कर दिया। अल्लू अपनी टीम के साथ थिएटर की बालकनी के निचले एरिया में दाखिल हुए थे। इस अफरातफरी में रेवती नाम की महिला और उसका आठ साल का बेटा फंस गया।
वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को भीड़ से निकाला और सीपीआर देने की कोशिश की। दोनों को दुर्गाबाई देशमुख अस्पताल ले जाया गया।
चिकित्सकों ने बताया कि 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई है, जबकि बेटे तेजा को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल ले जाया गया। उसकी स्थिति गम्भीर है।
मृत महिला के परिवार ने दर्ज करवाई शिकायत
महिला के परिवार की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। परिवार ने थिएटर मैनेजमेंट को जिम्मेदार ठहराया है। साथ ही घटना पर अल्लू अर्जुन की प्रतिक्रिया और मदद मांगी है।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निर्माताओं ने दिया मदद का आश्वासन
इस बीच पुष्पा 2 (Pushpa 2 The Rule Stampede) की निर्माता कम्पनी मैत्री मूवी मेकर्स की ओर से एक्स पर बयान जारी किया गया है। पोस्ट में लिखा है- बीती रात स्क्रीनिंग के दौरान हुए हादसे से हम बेहद दुखी हैं।
परिवार और बच्चे के लिए हम दुआ कर रहे हैं। हम उनके साथ खड़े हैं और इस मुश्किल वक्त में जो भी सम्भव है, मदद उपलब्ध करवा पहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Reviews: गूगल रिव्यूज में छाई अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की फिल्म, औसत रेटिंग 4.2
We are extremely heartbroken by the tragic incident during last night’s screening. Our thoughts and prayers are with the family and the young child undergoing medical treatment.
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) December 5, 2024
We are committed to standing by them and extending all possible support during this difficult time.…
पुष्पा 2 गुरुवार को देशभर में रिलीज हो चुकी है। सुकुमार निर्देशित फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाओं में हैं।