मुंबई। Allu Arjun Bail: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पुष्पा 2 एक्टर को कोर्ट ने सशर्त नियमित जमानत दे दी है। अल्लू इस मामले में अभी तक चार हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत पर थे। पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था।
क्या हैं जमानत की शर्तें?
शुक्रवार को हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को जमानत दी। एक्टर को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके के अलावा इतनी ही राशि के दो बॉन्ड भरने होंगे। उन्हें कुछ शर्तों का पालन करना होगा।
अल्लू की वकील अशोक रेड्डी ने मीडिया को बताया कि एक्टर को हर रविवार सुबह 10 से एक बजे के बीच पुलिस स्टेशन में तब तक हाजिरी देनी होगी, जब तक चार्जशीट फाइल नहीं हो जाती।
कोर्ट की जानकारी के बिना अल्लू अपने घर का पता नहीं बदल सकते। विदेश यात्रा से पहले अनुमति लेनी होगी। पुलिस जांच में सहयोग करना होगा और कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगे, जो गवाहों को प्रभावित करे।
वकील ने बताया कि यह सामान्य शर्तें हैं, जिनका हर जमानत में पालन किया जाता है। अल्लू की ओर से उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट निरस्त करने के लिए भी याचिका दाखिल की गई है, जो तेलंगाना हाई कोर्ट में लम्बित है। इसकी अगली सुनवाई 21 जनवरी को होनी है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Stampede Case: भगदड़ वाले दिन थिएटर के अंदर क्या हुआ था? प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली बार बोले Allu Arjun
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun's lawyer Ashok Reddy says, "The conditions have been imposed that he (Allu Arjun) has to attend the police station. Bail has been granted (to Allu Arjun)…The court was convinced that this was not a case of culpable homicide not… pic.twitter.com/7kOo5xyEJF
— ANI (@ANI) January 3, 2025
केस में अब तक क्या-क्या हुआ?
4 दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 द रूल की स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन भी वहां पहुंचे। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 35 साल की महिला रेवती की मौत हो गई, जबकि उसका 9 साल का बेटा श्रीतेज बेहोश हो गया था।
दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, बेटे की हालत नाजुक बताई गई थी।
मामले में अल्लू अर्जुन, उनके स्टाफ और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
13 दिसम्बर को अल्लू को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नामपल्ली कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसी दिन शाम को अल्लू को तेलंगाना हाई कोर्ट से चार हफ्तों की अंतरिम जमानत मिल गई थी।
14 दिसम्बर की सुबह वो जेल से रिहा हो गये थे। यह मामला काफी बढ़ गया और इसकी गूंज तेलंगाना विधानसभा में भी सुनाई दी। इसके बाद अल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पूरा घटनाक्रम बताया था।
इस मामले में अल्लू, फिल्म के निर्माता और निर्देशक की ओर से पीड़ित परिवार को 2 करोड़ सहायता राशि भी प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Stampede: पीड़ित परिवार को 2 करोड़ की आर्थिक मदद, अल्लू अर्जुन से पुलिस पूछताछ के बाद ‘पुष्पा 2’ टीम का एलान