Inside The Story
* हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ का मामला
* पुलिस का दावा, विजिट की नहीं थी जानकारी
* तेलंगाना हाई कोर्ट ने दी अल्लू अर्जुन को राहत
मुंबई। Allu Arjun Arrest: तेलंगाना हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत मिली है। उच्च न्यायालय ने पुष्पा 2 एक्टर को अंतरिम जमानत दे दी है। अल्लू को हैदराबाद के एक थिएटर के बाहर मची भगदड़ में फैन की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
घर से गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन
शुक्रवार का पूरा घटनाक्रम बेहद चौंकाने वाला रहा। हैदराबाद पुलिस अल्लू को पूछताछ के लिए उनके घर से चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन लेकर गई, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी एल रमेश कुमार ने अल्लू के गिरफ्तार होने की सूचना दी।
गिरफ्तारी के बाद एक्टर को मेडिकल चेकअप के लिए गांधीनगर अस्पताल ले जाया गया और वहां नामपल्ली कोर्ट। नामपल्ली कोर्ट ने अल्लू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नामपल्ली कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अल्लू को चंचलगडा जेल लेकर चली गई। जेल के बाहर अल्लू अर्जुन के फैंस हजारों की तादाद में जमा हो गये।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Arrested: भगदड़ में महिला की मौत के मामले में पूछताछ के बाद अल्लू अर्जुन गिरफ्तार
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Police bring actor Allu Arjun to Chanchalguda Central Jail, after court sent him to 14-day remand.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
He has been arrested in connection with the death of a woman at Sandhya theatre on December 4, during the reported stampede at the premiere of his… pic.twitter.com/ZRrsJhKPr2
इस बीच अल्लू के वकीलों ने तेलंगाना हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दाखिल कर दी, जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने एक्टर को राहत दी।
अल्लू ने इससे पहले हाई कोर्ट में एफआईआर निरस्त करने के लिए अर्जी भी डाली थी।
एक्टर है, सिर्फ इसलिए पकड़कर नहीं रख सकते
Livelaw की रिपोर्ट के अनुसार, करीब 2 घंटे की सुनवाई के बाद जस्टिस जव्वाडी श्रीदेवी ने अपने फैसले में कहा- अर्णब गोस्वामी के केस को फॉलो करते हुए मैं सीमित अवधि के लिए अंतरिम जमानत दे रही हूं। चूंकि गिरफ्तारी हो चुकी है, इसलिए बॉन्ड जेल सुपरिंटेंडेंट को देने होंगे।
सुनवाई के दौरान बेंच ने मौखिक टिप्पणी भी की- असल में यह मुझे परेशान कर रहा है। सिर्फ इसलिए कि वो एक्टर है, इस तरह पकड़कर रखना क्या ठीक है? इसमें कुछ दम नहीं है। इस धरती पर उसे भी जीवन और आजादी का हक है। एक्टर होने के कारण इसे छीना नहीं जा सकता।
इससे पहले जब हाई कोर्ट में लगभग 4 बजे अल्लू अर्जुन का केस लगा तो वरिष्ठ अधिवक्ता एस निरंजन रेड्डी ने अपनी दलील में कहा कि सिर्फ एक्टर ही नहीं, बल्कि निर्माताओं ने भी पुलिस को एक्टर की विजिट के बारे में सूचना दी थी।
थिएटर ओनर्स को भी मिली राहत
उधर, संध्या थिएटर मैनेजमेंट के वकील करम कोमिरेड्डी ने कहा- हम संध्या थिएटर के लिए प्रस्तुत हुए। हमने हाई कोर्ट में पुलिस रिपोर्ट निरस्त करने के लिए अर्जी डाली थी। हाई कोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिये हैं कि मैनेजमेंट के जिन लोगों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, उन्हें गिरफ्तार ना किया जाए। संध्या थिएटर के दो ओनर गिरफ्तार हुए हैं।
हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर रखने के निर्देश दिये हैं। 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर अल्लू अर्जुन को भी चार हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दी गई है।
यह भी पढ़ें: Allu Arjun Arrest: ‘सिर्फ एक एक्टर जिम्मेदार नहीं हो सकता’, पुष्पा एक्टर की गिरफ्तारी पर बोले Varun Dhawan
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Advocate Karam Komireddy says, "We have appeared for the management of Sandhya Theatre. We had filed a quash petition before the High Court. The HC has given a direction to the Police not to arrest the people who have not yet been arrested with… pic.twitter.com/zPV3hgwZjO
— ANI (@ANI) December 13, 2024
क्या है भगदड़ का केस?
4 दिसम्बर को संध्या थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी। अल्लू अर्जुन भी फैंस के बीच पहुंचे। एक्टर की झलक पाने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई, जिसमें रेवती नाम की 35 साल की महिला की मौत हो गई। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने अल्लू और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
हालांकि, बाद में अल्लू ने एक वीडियो जारी करके घटना पर अफसोस जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपये मदद देने की घोषणा की थी। साथ ही, जख्मी बेटे का अच्छे अस्पताल में इलाज करवाने का वादा किया।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Stampede: अल्लू अर्जुन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला की मौत के लिए दर्ज होगा केस