मुंबई। Allu Arjun Arrested: पुष्पा 2 द रूल की आसमान छूती कामयाबी के बीच झटका देने वाली खबर आ रही है। फिल्म में अल्लू अर्जुन भले ही पुलिस पर भारी पड़े हों, मगर रियल लाइफ में पुलिस ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। संध्या थिएटर पर मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को हैदराबाद पुलिस ने पुष्पा स्टार को गिरफ्तार कर लिया है।
अल्लू अर्जुन को घर से ले गई पुलिस
समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल रमेश कुमार ने एक्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। इससे पहले अल्लू को उनके घर से हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां पुलिस अधिकारियों ने संध्या थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान हुई घटना के बारे में पूछताछ की थी।
अल्लू के बॉडॉगार्ड संतोष को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Stampede Death: फैन की मौत पर अल्लू अर्जुन ने जताया खेद, 25 लाख की आर्थिक मदद
#WATCH | Telangana: L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally says, "Yes, he (Actor Allu Arjun) has been arrested."
— ANI (@ANI) December 13, 2024
Allu Arjun was brought to Chikkadpally police station in Hyderabad for questioning in connection with the case of death of a woman at Sandhya theatre on December 4. pic.twitter.com/rrupOlnoWv
समाचार एजेंसी पीटीआई ने वीडियो शेयर किया, जिसमें पुलिस अधिकारी अल्लू अर्जुन को उनके घर से पुलिस की गाड़ी में बिठाते दिख रहे हैं। अल्लू के पिता अल्लू अरविंद इस दौरान उनके साथ रहे।
अल्लू के ससुर और तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन दिल राजू भी चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच चुके हैं।
गिरफ्तारी के बाद एक्टर को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया। मेडिकल चेकअप के बाद उन्हें नामपल्ली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun being brought out of Gandhi Hospital after his medical examination.
— ANI (@ANI) December 13, 2024
As per L Ramesh Kumar, ACP Chikkadpally, Allu Arjun has been arrested in connection with the case of the death of a woman at Sandhya theatre on December 4, during… pic.twitter.com/euOhYLeEUh
क्या थी घटना?
4 दिसम्बर की शाम पुष्पा 2 के हैदराबाद के संध्या थिएटर में पेड प्रीव्यूज रखे गये थे, जिसके लिए काफी भीड़ जमा थी। इस स्क्रीनिंग में अचानक अल्लू अर्जुन भी पहुंच गये। एक्टर की एक झलक पाने के लिए वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 35 साल की रेवती नाम की महिला की मौत हो गई और उसका आठ साल का बेटा जख्मी हो गया।
महिला को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था, जबकि बेटे का इलाज किया जा रहा है। इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन और संध्या थिएटर के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
गुल्टे वेबसाइट के अनुसार, अर्लू अर्जुन के खिलाफ धारा 105 और 118 (1) के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें अल्लू अर्जुन के वहां पहुंचने की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। थिएटर मैनेजमेंट ने भी भीड़ को सम्भालने के लिए मुकम्मल इंतजामात नहीं किये थे।
घटना के बाद फिल्म की निर्माता कम्पनी मैत्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए अफसोस जताते हुए हर सम्भव मदद का एलान किया था। वहीं, अल्लू अर्जुन ने भी एक वीडियो जारी करके खेद व्यक्त किया और पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख रुपये की मदद राशि देने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Stampede: अल्लू अर्जुन की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, महिला की मौत के लिए दर्ज होगा केस