Allu Arjun: श्रीदेवी को पकड़ने क्या स्वर्ग जाएगी तेलंगाना पुलिस? ‘पुष्पा 2’ एक्टर के सपोर्ट में राम गोपाल वर्मा ने खोला सालों पुराना राज

Ram Gopal Varma supports Allu Arjun. Photo- X
Inside The Story 

* श्रीदेवी को देखने गये तीन फैंस की मौत
* राम गोपाल वर्मा थे फिल्म के निर्देशक
* फैन की मौत के केस में फंसे हैं अल्लू अर्जुन

मुंबई। Allu Arjun: थिएटर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक फैन की मौत के मामले में तेलुगु स्टार अल्लू अर्जुन इस वक्त जमानत पर हैं। उन्हें तेलंगाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

अल्लू को एक रात जेल में भी बितानी पड़ी थी। इस बहुचर्चित केस को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा हुआ है।

एक धड़ा अल्लू के सपोर्ट में है तो दूसरा तेलंगाना पुलिस की कार्रवाई को सही बात रहा है। राम गोपाल वर्मा इस केस में निरंतर अल्लू अर्जुन को सपोर्ट कर रहे हैं।

मगर, शुक्रवार को अल्लू के सपोर्ट में लिखी एक पोस्ट में रामू ने चौंकाने वाला दावा किया है। साथ ही तेलंगाना पुलिस की खिंचाई भी की है।

राम गोपाल वर्मा ने दिया श्रीदेवी का उदाहरण

एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा- हर स्टार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का विरोध करना चाहिए। फिल्म स्टार हो या राजनीतिक स्टार, बेशुमार शोहरत पाना उनके लिए अपराध है।

रामू आगे लिखते हैं- मेरी फिल्म क्षण क्षणम की शूटिंग में श्रीदेवी को देखने लाखों लोग आथे, जिनमें से तीन की मौत हो गई थी। तो क्या तेलंगाना पुलिस अब श्रीदेवी को गिरफ्तार करने स्वर्ग जाएगी?

यह भी पढ़ें: Allu Arjun Arrest: तेलंगाना हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत, भगदड़ में फैन की मौत को लेकर हुए थे गिरफ्तार

राम गोपाल वर्मा की इस पोस्ट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि कानून सबके लिए बराबर है। राजा हो या रंक, इससे फर्क नहीं पड़ता। एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया कि अल्लू जेल से रिहा होने के बाद सभी से मिल रहे हैं, लेकिन कौन-से सेलिब्रिटी ने अभी तक पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। बच्चा बिना मां के कैसे रहेगा?

एक और यूजर ने लिखा कि सेलिब्रिटी भारी तादाद में लोगों को आकर्षित करते हैं, लेकिन भीड़ का मैनेजमेंट साझा जिम्मेदारी होनी चाहिए।

क्यों हुई अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी?

4 दिसम्बर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पेड प्रीव्यूज रखे गये थे। स्क्रीनिंग के दौरान अल्लू अर्जुन भी वहां पहुंचे।

स्टार की झलक पाने के लिए भगदड़ मच गई, जिसमें एक महिला रेवती की मौत हो गई और उसका 9 साल का बेटा श्री तेज गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था।

बच्चा अभी भी अस्पताल में है और हालत गम्भीर है।

इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी टीम और थिएटर के मैनेजमेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। उन गैर इरदातन हत्या का आरोप है।

पुलिस ने 13 दिसम्बर को अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार (Allu Arjun) कर लिया था। स्थानीय कोर्ट ने अल्लू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हालांकि, उसी दिन शाम को उन्हें तेलंगाना हाई कोर्ट से चार हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत मिल गई थी और अगले दिन सुबह वो जेल से छूट गये थे।

अल्लू ने परिवार के प्रति संवेदनाएं जताते हुए 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह भी बताया कि अभी तक परिवार से मिलने क्यों नहीं गये।

यह भी पढ़ें: Allu Arjun Released: एक रात जेल में बिताने के बाद सुबह रिहा हुए अल्लू अर्जुन, बोले- हर सम्भव मदद करूंगा

1991 में आई थी क्षण क्षणम

राम गोपाल वर्मा निर्देशित क्षण क्षणम 1991 में रिलीज हुई थी। वेंकटेश और श्रीदेवी ने लीड रोल निभाये थे। यह फिल्म काफी सफल रही थी और तेलुगु सिनेमा में कल्ट स्टेटस रखती है।

हिंदी में रामू ने इसे दौड़ शीर्षक से बनाया था, जिसमें संजय दत्त और उर्मिता मातोंडकर ने लीड रोल्स निभाये थे।