मुंबई। Allu Arjun Arrest: शुक्रवार का दिन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लिए काफी हंगामेदार रहा। एक तरफ पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर सफलता की कहानी लिख रही है, दूसरी ओर हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने की पटकथा लिख रही थी।
4 दिसम्बर को संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी। महिला के परिवार ने एक्टर और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। मामला भारतीय न्याय संहिता की 115 और 118 (1) धाराओं के तहत दर्ज किया गया था।
दिनभर का घटनाक्रम
- घटना के नौवें दिन शुक्रवार दोपहर को हैदराबाद पुलिस अल्लू के घर पहुंच गई और उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। बाद में पुलिस ने बताया कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। अल्लू की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक सनसनी फैल गई।
- पुलिस की ओर से अचानक इस कदम की उम्मीद नहीं थी। अल्लू की ओर से तेलंगाना हाई कोर्ट में एफआईआर निरस्त करने की याचिका पहले ही डाल दी गई थी, जिस पर आज सुनवाई हुई।
- इधर, पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार करके मेडिकल चेकअप करवाने के बाद नामपल्ली कोर्ट में हाजिर किया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने अल्लू को चंचलगडा जेल में रखा है। हाई कोर्ट ने अल्लू को 50 हजार के निजी मुचलके पर 4 हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत दे दी।
- देर रात तक अल्लू रिहा नहीं हो सके थे। अतिरिक्त डीसीपी टास्क फोर्स श्रीनिवास राव ने बताया कि उन्हें कल सुबह रिहा किया जाएगा। वजह नहीं मालूम। वो कल सुबह रिलीज होंगे। जेल के बाहर अल्लू के फैंस जमा हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: On the release of actor Allu Arjun, Srinivas Rao, Additional DCP Task Force, says, "He (Allu Arjun) will be released tomorrow morning… I don’t know the reasons… He will be released tomorrow morning…" pic.twitter.com/9Rf1WclV1o
— ANI (@ANI) December 13, 2024
इस गिरफ्तारी (Allu Arjun Arrest) की प्रतिध्वनि सिर्फ इंडस्ट्री तक सीमित नहीं रही, बल्कि हैदराबाद से दिल्ली तक के सियासी गलियारों में गूंजती सुनाई दी। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के कई नेताओं ने अल्लू के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के लिए सीधे तेलंगाना सरकार को जिम्मेदार बताया।
वहीं, मुख्यमंत्री रेवती रमन्ना आज तक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में पुलिस कार्रवाई का समर्थन करते नजर आये। सोशल मीडिया में भी इस खबर पर खूब बहसें हुईं। ऐसा लगा कि एक दिन के लिए सभी लोग पुष्पा 2 को भूलकर अल्लू अर्जुन की ही बात कर रहे हैं।
चलिए, आपको बताते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इस मुद्दे पर क्या कहा।
रवि किशन, बीजेपी एमपी-एक्टर
यह बहुत दुर्भाग्यशाली है। वो मेरे अच्छे दोस्त और साथी कलाकार रहे हैं। आप एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं। वहां की कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए। यह मामला निजी लगता है, इसकी जांच होनी चाहिए। सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराना चाहिए।
#WATCH | Delhi: On the arrest of actor Allu Arjun, BJP MP and actor Ravi Kishan says, " It is very unfortunate. He (Allu Arjun) is my good friend and co-actor… You are treating a National Award-winning actor like this. It is a black day for all actors and the film industry…… pic.twitter.com/Kuni2vGzHz
— ANI (@ANI) December 13, 2024
अशोक पंडित, फिल्ममेकर
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Arrest) को उस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराना मेरी समझ में नहीं आता। वो इस देश के एक प्रतीक हैं। वो फिल्म के लिए लोगों की प्रतिक्रिया देखने गये थे। उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा भी हो सकता है। इसलिए, मौत की जिम्मेदारी पूरी तरह अल्लू अर्जुन पर लाद देने सही सोच नहीं है।
मैं शुक्रगुजार हूं रेवती के पति भास्कर का, जिन्होंने केस वापस लेने की गुजारिश की है। उन्होंने कहा कि अल्लू अर्जुन को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उनके परिवार को 25 लाख रुपये दिये हैं। मैं वहां की सरकार और सीएम से अनुरोध करता हूं कि अल्लू अर्जुन के साथ ऐसा ना करें।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule Stampede Death: फैन की मौत पर अल्लू अर्जुन ने जताया खेद, 25 लाख की आर्थिक मदद
#WATCH | On the arrest of actor #AlluArjun over the death of a woman at Sandhya Theatre in Hyderabad, filmmaker Ashoke Pandit says, "…That was a very sad incident, there is no two opinion on that. But having said that, blaming Allu Arjun to be responsible for that, I can't buy… pic.twitter.com/lO8g797f7L
— ANI (@ANI) December 13, 2024
रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस-पुष्पा 2
मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैं इस वक्त यह सब देख रही हूं। जो घटना हुई, वो दुर्भाग्यपूर्ण थी और बहुत ही दुखद थी। फिर भी हर बात के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहरा देना निराशाजनक है। यह हालात अविश्वसनीय और दिल तोड़ने वाले हैं।
कंगना रनोट, बीजेपी एमपी-एक्ट्रेस
आज तक के कार्यक्रम में कंगना रनोट ने कहा कि घटना दुखद है, लेकिन हमें सेलिब्रिटी होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है।
विवेक ओबेरॉय, एक्टर-बिजनेसमैन
मैं आप सबके लिए एक सवाल छोड़ता हूं- अगर ऐसी ही घटना किसी राष्ट्रीय या राज्य स्तर के नेता की चुनावी रैली में हो जाती तो क्या पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती। क्या उन्हें कानूना व्यवस्था बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार माना जाता, तो फिर अल्लू के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। क्या यह सही है? मैं समझता हूं कि पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि व्यवस्थाओं को बेहतर करके ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है।
#AlluArjun @alluarjun pic.twitter.com/2ZTQbhVCTH
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) December 13, 2024
वरुण धवन- अभिनेता
जो सेफ्टी प्रोटोकॉल हैं, वो सिर्फ एक एक्टर अपने ऊपर नहीं ले सकता है। हम लोगों को बता सकते हैं। जैसे मैं यहां की बात करूं तो सिनेपोलिस ने बहुत अच्छा प्रबंध किया है, जिसका मैं आभारी हूं। जो हादसा हुआ है, वो बहुत दर्दनाक है। मैं अपने संवेदनाएं प्रेषित कर रहा हूं। लेकिन, दोष सिर्फ एक इंसान पर नहीं रख सकते।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | On the arrest of actor Allu Arjun over the death of a woman in Sandhya theatre, actor Varun Dhawan says, "The actor cannot take the sole responsibility of the safety protocols. You can only tell the people around you…The incident was tragic. I… pic.twitter.com/mGYzgQbflt
— ANI (@ANI) December 13, 2024
संदीप किशन- तेलुगु अभिनेता
एक बेहद दुर्भाग्यशाली भीड़ वाली इवेंट के लिए एक ही व्यक्ति कैसे जिम्मेदार हो सकता है, खासकर ऐसे देश, जो अपनी आबादी और उत्सवों के लिए जाना जाता है। हमें इससे सीख लेने की जरूरत है और किसी को दोषी ठहराने के बजाय यह सुनिश्चित करें कि दोबारा ना हों। अल्लू अर्जुन अन्ना लव यू।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल सिनेमाघरों में चल रही है। 5 सितम्बर को रिलीज हुई फिल्म ने 1000 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: अल्लू अर्जुन की फिल्म की स्क्रीनिंग में मची भगदड़, एक महिला की मौत