मुंबई : मुंबई में हुए लाइफ़ ओके स्क्रीन अवॉर्ड समारोह में मराठी फ़िल्मों और कलाकारों को सम्मानित किया गया।
बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड सचिन खेड़ेकर के नाम रहा। सचिन को ये पुरस्कार आजाचा दिवस माझा के लिए दिया गया।
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रहा वेटरन एक्ट्रेस तनुजा के नाम। तनुजा को ये अवॉर्ड पितृ ऋण के लिए दिया गया।
बेस्ट डायरेक्टर रहे रवि जाधव, जिन्हें बालक पालक के लिए सम्मानित किया गया।
बेस्ट मराठी फ़िल्म का अवॉर्ड बालक पालक और दुनियादारी ने साझा किया।