मुंबई : इरफ़ान ख़ान की बेहतरीन अदाकारी का एक और क़िस्सा सामने आया है, लेकिन ये क़िस्सा पंजाब का है। पंजाबी फ़िल्म ‘क़िस्सा-द टेल ऑफ़ ए लोनली घोस्ट’ में इरफ़ान ख़ान ने प्ले किया है अंबर सिंह नाम का सिख करेक्टर, और अपने करियर में पहली बार इरफ़ान ने पंजाबी भाषा में डायलॉग्स बोले हैं।
‘क़िस्सा’ को प्रोड्यूस किया है नेशनल फ़िल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने, और डायरेक्ट किया है अनूप सिंह ने। फ़िल्म में टिस्का चोपड़ा ने भी अहम् क़िरदार निभाया है। फ़िल्म आजकल इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में धूम मचा रही है।
हाल ही में ‘क़िस्सा’ को रॉटरडम फ़िल्म फ़ेस्टिवल (नीदरलैंड्स) में दियोराफ़्ते ऑडिएंस अवॉर्ड दिया गया है। फ़िल्म की कहानी 1947 में भारत-पाकिस्तान के पार्टिशन की बैकग्राउंड पर बेस्ड है, जब विभाजन के बाद अंबर सिंह अपनी ही कम्यूनिटी से अपनी पहचान छिपाकर नई ज़िंदगी शुरू करने की कोशिश करता है।
क़िस्सा भारत, जर्मनी, नीदरलैंड्स और फ्रांस के बीच पहला इंटरनेशनल प्रोडक्शन है, जिसे इंडियन-जर्मन को-प्रोडक्शन ट्रीटी के तहत प्रोड्यूस किया गया है।
[youtube url=”video_http://www.youtube.com/watch?v=ORO6Zp0oHDU” width=”560″ height=”315″]