मुंबई: सुभाष घई की मराठी फ़िल्म ‘संहिता- द स्क्रिप्ट’ को महाराष्ट्र सरकार ने 30 लाख रूपए का पुरस्कार दिया है। ‘संहिता’ एक अवॉर्ड विनिंग फ़िल्म है, जिसे सुभाष घई के बैनर मुक्ता आर्ट्स ने प्रोड्यूस किया था। फ़िल्म पिछले साल रिलीज़ हुई थी, और कई पुरस्कार समारोह में सम्मानित की जा चुकी है।
‘संहिता- द स्क्रिप्ट’ की कहानी एक नेशनल अवॉर्ड फ़िल्ममेकर रेवती के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ब्रिटिश काल में आधारित स्क्रीन प्ले के बारे में सोचती है। लेकिन इस कहानी के विजुएलाइजेशन का असर इसकी पर्सनल लाइफ पर पड़ने लगता है। फ़िल्ममेकर को रोल देविका दफ़तरदार ने निभाया। मिलिंद सोमन ने फ़िल्म में अहम रोल निभाया।