ज़रीन की पंजाबी डेब्यू फ़िल्म ने ली ₹7 करोड़ की ओपनिंग

मुंबई: हिंदी सिनेमा न तो ज़रीन ख़ान को ज़्यादा कुछ दिया नहीं, लेकिन पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री ने ज़रीन को बड़ी हिट दे दी है। हाल ही में रिलीज़ हुई पंजाबी फ़िल्म ‘जट जेम्स बांड’ ने रिलीज़ के चार दिनों में ₹7 करोड़ का बिजनेस किया है, जो इस साल रिलीज़ हुई कई हिंदी फ़िल्मों से बेहतर है।

Jatt-James-Bond-Full-Movie

इस फ़िल्म से ज़रीन ने पंजाबी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। फ़िल्म में ज़रीन के अलावा गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, यशपाल शर्मा और विंदु दारा सिंह ने अहम् रोल निभाए हैं। विंदु फ़िल्म में ज़रीन के भाई और बैंकर के रोल में हैं। ‘जट जेम्स बांड’ को रोहित जुगराज ने डायरेक्ट किया है।

ज़रीन ने सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। मगर, इस ड्रीम डेब्यू का फ़ायदा उन्हें बॉलीवुड में ज़्यादा नहीं मिल सका। ज़रीन ने कुछ हिंदी फ़िल्में करने के बाद रीजनल फ़िल्म इंडस्ट्रीज़ का रूख़ कर लिया, और क़ामयाबी हासिल की।