ऑस्कर’ की रेस में बंगाली फ़िल्म ‘जातीश्वर’

मुंबई: चार राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाज़ी जा चुकी बंगाली फ़िल्म जातीश्वर ऑस्कर अवॉर्ड्स की विदेशी भाषा श्रेणी में नॉमिनेशन के लिए भारत की अधिकारिक एंट्री हो सकती है। फ़िल्म के लीड एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ये जानकारी दी है।

prosenjit tweet

 

इसी साल रिलीज़ हुई जातीश्वर म्यूज़िकल ड्रामा फ़िल्म है, जिसे श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया। फ़िल्म में प्रोसेनजीत के अलावा जीशू सेनगु्प्ता, रिया सेन और स्वास्तिका मुखर्जी ने अहम क़िरदार निभाए। फ़िल्म की कहानी 19 वीं शताब्दी के बंगाली लोक कवि हेंसमेन एंथनी की लाइफ़ पर बेस्ड है, जो पुर्तगाली मूल के थे।

jaatishwar 2

जातीश्वर को 61 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर (रूपांकर बागची), बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन (शाबोरणी दास), बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन (कबीर सुमन) और बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट (विक्रम गायकवाड़) श्रेणियों में पुरस्कार मिल चुके हैं।

jaatishwar 1