What’s On OTT This Week: ‘ड्यून प्रोफेसी’ से ‘यह काली काली आंखें 2’ तक, इस वीक 24 फिल्में और सीरीज

OTT movies and series releasing this week. Photo- Instagram
Inside This Story 

* इस हफ्ते ओटीटी पर वेब सीरीज की भरमार
* कुछ नई तो कुछ के अगले सीजन
* तब्बू की ड्यून प्रोफेसी भी हुई रिलीज

मुंबई। पुष्पा 2 की रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर शांति छाई रहेगी। आने वाले शुक्रवार को अभिषेक बच्चन की आइ वान्ट टू टॉक रिलीज होगी। इसके साथ अजय देवगन की 10 साल पुरानी रुकी हुई फिल्म नाम आएगी। बाकी भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन, द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा लगी ही हैं।

अगर इनमें से किसी फिल्म को देखने मन है तो ठीक है। वरना ओटीटी पर इस बार लिस्ट बहुत लम्बी है। खासकर, सीरीज के शौकीनों को सोचना पड़ेगा, क्या देखें, क्या छोड़ें!

ड्यून प्रोफेसी

कब और कहां: 18 नवम्बर, जिओ सिनेमा

हॉलीवुड की ड्यून फिल्म फ्रेंचाइजी की प्रीक्वल सीरीज में तब्बू मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।

यह भी पढ़ें: Agni OTT Release Date: हिंदी सिनेमा के पर्दे पर पहली बार फायर फाइटर्स की कहानी, प्राइम वीडियो पर इस दिन देखें फिल्म

नयनतारा- बियान्ड द फेयरी टेल

कब और कहां: 18 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

तमिल सिनेमा की लेडी सुपरस्टार नयनतारा के जीवन पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म है।

इंटीरियर चाइनाटाउन

कब और कहां: 19 नवम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह अंग्रेजी की क्राइम कॉमेडी सीरीज है।

किष्किंधा कांडम

कब और कहां: 19 नवम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह मलयालम फिल्म तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज हो रही है।

जॉम्बीवर्स सीजन 2

कब और कहां: 19 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

यह कोरियन सेलिब्रिटी रिएलिटी शो है।

एडोरेशन

कब और कहां: 20 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

यह इटैलियन मिस्ट्री ड्रामा सीरीज है।

कैम्पल बीट्स सीजन-4

कब और कहां: 20 नवम्बर, एमएक्स प्लेयर

सी हर अगेन

कब और कहां: 20 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

यह कैन्टोनीज भाषा (चीनी का एक प्रकार) का क्राइम शो है।

अ मैन ऑन द इनसाइड

कब और कहां: 21 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

यह अंग्रेजी की क्राइम कॉमेडी सीरीज है।

यह भी पढ़ें: Sikandar Ka Muqaddar Trailer: क्या खुल पाएगा 50 करोड़ के हीरों की चोरी का रहस्य? देखिए सस्पेंस से भरा ट्रेलर

एलियन रोमुलस

कब और कहां: 21 नवम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह अंग्रेजी की साइंस फिक्शन हॉरर फिल्म है।

क्रुएल इंटेंशंस

कब और कहां: 21 नवम्बर, प्राइम वीडियो

यह अंग्रेजी की ड्रामा सीरीज है।

सकरातुल मौत

कब और कहां: 21 नवम्बर, प्राइम वीडियो

यह इंडोनेशिया की हॉरर फिल्म है।

बेस्ड ऑन अ ट्रू स्टोरी

कब और कहां: 22 नवम्बर, जिओ सिनेमा

ग्रीडी पीपुल

कब और कहां: 22 नवम्बर, लायंसगेट प्ले

जॉय

कब और कहां: 22 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

आउट ऑफ माइ माइंड

कब और कहां: 22 नवम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

द एम्प्रेस सीजन 2

कब और कहां: 22 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

द हेलीकॉप्टर हाइस्ट

कब और कहां: 22 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

द पियानो लेसन

कब और कहां: 22 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

द सेक्स लाइव्स ऑफ कॉलेज गर्ल्स सीजन 3

कब और कहां: 22 नवम्बरर, जियो सिनेमा

ठुकरा के मेरा प्यार

कब और कहां: 22 नवम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह भी पढ़ें: सिनेमाघरों में चूक गये तो अब है मौका! OTT पर आ चुकीं जुलाई से सितम्बर के बीच रिलीज हुई ये फिल्में

वाक गर्ल्स

कब और कहां: 22 नवम्बर, प्राइम वीडियो

यह काली काली आंखें सीजन 2

कब और कहां: 22 नवम्बर, नेटफ्लिक्स

द राणा दग्गूबटी शो

कब और कहां: 23 नवम्बर, प्राइम वीडियो