What To Watch On OTT This Week: डिस्पैच, बंदिश बैंडिट्स 2, मिसमैच्ड 3… इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

What To Watch This Week on OTT. Photo- Instagram
Inside The Story 

* मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच आ रही है
* वेनम द लास्ट डांस रेंटल प्लान में है
* बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन आ रहा है

मुंबई। What To Watch On OTT This Week: साल खत्म होने वाला है और ओटीटी पर भी 2024 के आखिरी महीने में वो फिल्में और सीरीज आ रही हैं, जिनका इंतजार अर्से से किया जा रहा था। हिंदी से लेकर साउथ और हॉलीवुड तक की दिलचस्प फिल्मों और सीरीज का लाइनअप है।

एक्शन, रोमांस, ड्रामा, क्राइम, सुपरहीरो… हर तरह का कंटेंट इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहा है। मनोज बाजपेयी की फिल्म डिस्पैच इस हफ्ते की फ्रेश रिलीज है। बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन लम्बे वक्त बाद आ रहा है। मिस्मैच्ड का भी तीसरा सीजन इस हफ्ते देख सकते हैं।

इनके अलावा तमिल की चर्चित फिल्म तंगलान और हॉलीवुड फिल्म वेनम- द लास्ट डांस ओटीटी पर आ चुकी हैं। अगर सिनेमाघरों में इन्हें मिस किया तो अब ओटीटी पर वीकेंड में देखने का प्रोग्राम बना सकते हैं। कहां, क्या देख सकते हैं, इसकी पूरी लिस्ट (What To Watch On OTT This Week) यहां हाजिर है।

यह भी पढे़ं: Yo Yo Honey Singh Famous: एक कलाकार के उठने, गिरने और फिर उठने की कहानी, देखिए डॉक्युमेंट्री फिल्म का ट्रेलर

गेट मिली ब्लैक

कब और कहां: 9 दिसम्बर, जिओ सिनेमा

यह ब्रिटिश जासूसी सीरीज है।

तंगलान

कब और कहां: 10 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

ब्रिटिश हुकूमत के दौर में सेट यह तमिल फिल्म है। विक्रम और मारविका मोहनन ने लीड रोल निभाये हैं।

जैमी फॉक्सव्हाट हैड हैपन्ड वाज…

कब और कहां: 10 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

यह हॉलीवुड एक्टर जैमी फॉक्स का स्टैंड अप कॉमेडी शो है।

द क्रो

कब और कहां: 10 दिसम्बर, प्राइम वीडियो

यह अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म है।

वेनम द लास्ट डांस

कब और कहां: 10 दिसम्बर, प्राइम वीडियो

यह मारवल की सुपरहीरो फिल्म है। टॉम हार्डी लिखित-अभिनीत फिल्म वेनम सीरीज की आखिरी फिल्म है। यह फिलहाल रेंटल प्लान के तहत ही उपलब्ध है।

मरिया

कब और कहां: 11 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

यह ओपेरा सिंगर मारिया कैलस की बायोपिक फिल्म है। एंजिलिना जॉली ने फिल्म में टाइटल रोल निभाया है।

द ऑडिटर्स

कब और कहां: 11 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

यह साउथ कोरियन ड्रामा सीरीज है।

नो गुड डीड

कब और कहां: 12 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकी डार्क कॉमेडी टीवी सीरीज है।

रेड वन

कब और कहां: 12 दिसम्बर, प्राइम वीडियो

यह क्रिसमस फैंटेसी एक्शन एडवेंचर फिल्म है।

बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

कब और कहां: 13 दिसम्बर, प्राइम वीडियो

यह हिंदी की म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है, जिसका पहला सीजन काफी पसंद किया गया था।

यह भी पढे़ं: OTT Web Series In December: खत्म होगा इन वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार, देखें पूरी लिस्ट

बुकी सीजन 2

कब और कहां: 13 दिसम्बर, जिओ सिनेमा

यह अमेरिका कॉमेडी सीरीज है।

बोगेनविलिया

कब और कहां: 13 दिसम्बर, सोनी-लिव

यह मलयालम की क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें फहद फासिल ने अहम भूमिका निभाई है।

कैरी ऑन

कब और कहां: 13 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

यह अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म है।

डिस्पैच

कब और कहां: 13 दिसम्बर, जी5

कनु बहल निर्देशित यह क्राइम ड्रामा फिल्म है। मनोज बाजपेयी और शहाना गोस्वामी लीड रोल्स में हैं।

एल्टन जॉन- नेवर टू लेट

कब और कहां: 13 दिसम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में सर एल्टन जॉन के फेयरवेल येलो ब्रिक रोड कॉन्सर्ट टूर को दिखाया गया है।

हरिकथा

कब और कहां: 13 दिसम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह तेलुगु की क्राइम थ्रिलर सीरीज है।

मिसमैच्ड सीजन 3

कब और कहां: 13 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स

यह रोमांटिक ड्रामा हिंदी सीरीज है।

शोट्रायल सीजन 2

कब और कहां: 13 दिसम्बर, लायंसगेट प्ले

यह ब्रिटिश लीगल ड्रामा सीरीज है।

What To Watch On OTT This Week लिस्ट में कपिल शर्मा का शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो भी शामिल है, जिसके दूसरे सीजन का आखिरी एपिसोड इस शनिवार को स्ट्रीम किया जाएगा। शो में वरुण धवन मेहमान बनकर पहुंचेंगे, जो अपनी फिल्म बेबी जॉन के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं।