What to Watch on Netflix: ‘सेक्टर 36’ से ‘फास्ट X’ तक, सितम्बर में नेटफ्लिक्स पर देखिए ये फिल्में

OTT movies in September. Photo- IMDB

मुंबई। सिनेमाघरों में फिल्मों लगी हुई फिल्में देख चुके हों तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरह का कंटेंट देखने का बढ़िया मौका है। आने वाले दिनों में प्लेटफॉर्म पर कई दिलचस्प और रोमांचक फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड की भी मूवीज शामिल हैं। रोमांटिक ड्रामा से लेकर एक्शन और हॉरर का तड़का फिल्मों में जारी रहेगा। आइए, आपको बताते हैं फिल्मों की पूरी लिस्ट।

रिबेल रिज (Rebel Ridge)

रिलीज डेट- 6 सितम्बर

यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक पूर्व मैरीन ऑफिसर की छोटे कस्बे में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई दिखाई गई है, जब स्थानीय पुलिस अधिकारी उसका पैसों से भरा बैग गैरकानूनी तरीके से जब्त कर लेते हैं, जो उसके कजिन की बेल के लिए था।

सेक्टर 36 (Sector 36)

रिलीज डेट- 13 सितम्बर

विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल अभिनीत फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है, जो एक बड़े शहर में बच्चों की गुमशुदगी पर आधारित है। विक्रांत सीरियल किलर के रोल में हैं, जबकि दीपक उसका पीछा करने वाल पुलिस अधिकारी बने हैं।

यह भी पढ़ें: Sector 36 Trailer: विक्रांत मैसी का यह रूप उड़ा देगा नींद, जानें- Netflix पर कब रिलीज होगी ‘सेक्टर 36’?

अगलीज (Uglies)

रिलीज डेट- 13 सितम्बर

इसकी कहानी भविष्य में दिखाई गई है। खूबसूरती इस दुनिया की सबसे जरूरी चीज है। खूबसूरती में सुधार की जरूरी प्रक्रिया पूरी करवाने के बीच एक युवा लड़की अपनी दोस्त की तलाश में निकलती है। इस साइ-फाइ ड्रामा फिल्म में जोई किंग और कीथ पॉवर्स मुख्य भूमिकाओं में हैं।

गिफ्टेड (Gifted)

रिलीज डेट- 15 सितम्बर

इस फैमिली ड्रामा फिल्म में क्रिस एवांस और मेकेना ग्रेस मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म की कहानी के केंद्र में एक बच्ची की कस्टडी की कानूनी लड़ाई है, जो दादा और दादी के बीच चल रही है। इनके बीच पिसता है इस बच्चे की देखभाल करने वाला।

ऑफिसर ब्लैक बेल्ट (Officer Black Belt)

रिलीज डेट- 13 सितम्बर

कोरियन क्राइम थ्रिलर फिल्म में किम वू-बिन और किम सुंग-क्यून ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। एक मार्शन आर्ट्स आर्टिस्ट अपराध से लड़ने के लिए एक प्रोबेशन अधिकारी का साथ देता है।

ग्रेव टॉर्चर (Grave Torcher)

रिलीज डेट- 16 सितम्बर

यह इंडोनेशियाई हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक लड़की अपने माता-पिता की हिंसक मौत के बाद सुपरनेचुरल ताकतों से लड़ती है।

अनसंग हीरो (Unsung Hero)

रिलीज डेट- 16 सितम्बर

यह मोटिवेशनल फिल्म है, जिसमें एक महिला की कहानी दिखाई गई है। परिवार के ऑस्ट्रेलिया से नैशविले शिफ्ट होने के बाद पत्नी अपने पति और सात बच्चों को संगीत के क्षेत्र में करियर बनाने में मदद और प्रेरित करती है।

फास्ट X (Fast X)

रिलीज डेट- 18 सितम्बर

फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की दसवीं फिल्म में विन डीजल और उनके साथ जेसन मोमोआ से टकराते नजर आएंगे।

हिज थ्री डॉटर्स (His Three Daughters)

रिलीज डेट- 20 सितम्बर

तीन बहनों की कहानी है, जो अपने पिता के अंतिम दिनों में उनकी देखभाल करने के लिए न्यूयॉर्क के एक छोटे-से अपार्टमेंट में एक साथ रहने आती हैं। फिल्म इनकी भावनात्मक यात्रा को दिखाती है।

ईविल डेड राइज (Evil Dead Rise)

रिलीज डेट- 21 सितम्बर

यह भी पढ़ें: The Perfect Couple: आ गया ईशान खट्टर की हॉलीवुड सीरीज का ट्रेलर, Netflix पर हो रही रिलीज

हेवन एंड हेल (Heaven And Hell)

रिलीज डेट- 26 सितम्बर

यह थाई क्राइम ड्रामा फिल्म है। एक इमरजेंसी रेस्क्यू वर्कर बैंगकॉक के अंडरवर्ल्ड की जंग में फंस जाता है।

अ ट्रू जेंटलमैन (A True Gentleman)

रिलीज डेट- 26 सितम्बर

यह एक मेल एस्कॉर्ट की कहानी है, जिसकी दुनिया प्यार में पड़ने के बाद बदल जाती है।

फाइनल डेस्टिनेशन 3 (Final Destination 3)

रिलीज डेट- 28 सितम्बर

इस हॉरर फिल्म की प्रीक्वल फिल्में भी इसी दिन आ रही हैं।