खास बातें
* 69 साल के बुजुर्ग के किरदार में हैं अनुपम खेर
* अक्षय रॉय ने किया है फिल्म का निर्देशन
* अनुपम के दोस्त के किरदार में दिखेंगे चंकी पांडेय
मुंबई। अगर दिल में जीत का जज्बा हो तो उम्र की कोई भी बंदिश कदम नहीं रोक सकती। कुछ यही संदेश देती है अनुपम खेर की फिल्म विजय 69, जो अगले महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। अक्षय रॉय निर्देशित विजय 69 स्पोर्ट्स कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। अनुपम खेर 69 साल के बुजुर्ग के किरदार में नजर आएंगे, जो ट्रायथलॉन में भाग लेता है।
फिल्म का निर्माण वाइआरएफ एंटरटेनमेंट ने किया है। मंगलवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। चंकीड पांडेय, अनुपम खेर के किरदार के दोस्त और पार्टनर-इन क्राइम हैं।
क्या कहता है विजय 69 का ट्रेलर?
69 साल का बुजुर्ग विजय अपनी बची हुई जिंदगी में ऐसा काम करना चाहता है, ताकि मरने के बाद लोग उसे याद रखें। बहुत सोचने के बाद वो ट्रायथलॉन में भाग लेने का फैसला करता है, जिसमें आज तक किसी बुजुर्ग ने हिस्सा नहीं लिया। इसके तहत डेढ़ किलोमीटर की स्विमिंग, 40 किमी साइकिलिंग और 10 किमी रनिंग पूरी करनी होती है।
यह भी पढ़ें: November Releases In Cinemas: बॉक्स ऑफिस पर उतरेगा आधा बॉलीवुड, बड़े-बड़े नामों पर लगा बड़ा दाव
जो भी विजय का यह इरादा सुनता है, हंसने लगता है। इसके लिए वो कोच की मदद भी लेता है। जब घरवालों को पता चलता है तो वो भी विजय की जिद से परेशान हो उठते हैं और यह पागलपन छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन विजय कहता है कि उम्र की वजह से सपने देखना बंद नहीं कर सकता।
उसकी एप्लीकेशन भी रिजेक्ट कर दी जाती है, मगर विजय की जिद नहीं जाती। ट्रेलर इस वॉइसओवर के साथ खत्म होता है- सपनों की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती।
कब रिलीज होगी विजय 69?
द रेलवेमेन, द रोमांटिक्स और महाराज के बाद वाइआरएफ का नेटफ्लिक्स के साथ यह चौथा प्रोजेक्ट है। वाइआरफ एंटरटेनमेंट के लिए इसे मनीष शर्मा ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 8 नवम्बर को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जाएगी।
फिल्म को लेकर डायरेक्टर अक्षय रॉय ने कहा कि विजय 69 दूसरे मौके के बारे में है। हम क्या बनना चाहते हैं और क्या बन गये, इसके बीच के फर्क को भी दिखाती है। जज्बा, लगन और जिद के बारे में है। अक्षय ने कहा कि अनुपम खेर इस किरदार के लिए जो गहराई और वास्तविकता लेकर आये हैं, वो दुर्लभ है। फिल्म की घोषणा पिछले साल की गई थी।