Upcoming Web Series in 2025: इस साल खत्म होगा कई वेब सीरीज के अगले सीजनों का इंतजार, राजकुमार हिरानी करेंगे OTT डेब्यू

Upcoming new web series and seasons in 2025. Photo- Instagram

मुंबई। Upcoming Web Series in 2025: नये साल की शुरुआत के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नये शोज का सिलसिला शुरू हो गया है। इस साल कुछ शोज के पहले सीजन आएंगे, वहीं बहुत ऐसे शोज हैं, जिनके अगले सीजन रिलीज होंगे। इन सीजंस का इंतजार लम्बे समय से किया जा रहा है।

पाताल लोक, गंस एंड गुलाब्स, दिल्ली क्राइम और द फैमिली मैन के अगले सीजनों का इंतजार खत्म होगा। साल 2025 में वेटरन फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी का ओटीटी डेब्यू भी हो सकता है। पिछले साल संजय लीला भंसाली ने हीरा मंडी के साथ ओटीटी डेब्यू किया था।

शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान का डायरेक्टोरियल डेब्यू काफी वक्त से चर्चा में है। नेटफ्लिक्स की सीरीज के जरिए आर्यन ओटीटी से अपनी सिनेमैटिक यात्रा शुरू करेंगे।

आइए, विस्तार से बताते हैं कि कौन से नये शोज आ रहे हैं और किनके अगले सीजन इस साल आएंगे।

गुनाह सीजन 2

कब: 3 जनवरी

कहां: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

गशमीर महाजनी, सुरभि ज्योति और जेन इबाद मुख्य किरदार निभाते हैं। यह रोमांटिक थ्रिलर ड्रामा शो है।

यह भी पढ़ें: January OTT Movies Web Series: ‘पुष्पा 2’ से ‘पाताल लोक 2’ तक, ओटीटी पर 2025 की धमाकेदार शुरुआत

ब्लैक वारंट

कब: 10 जनवरी

कहां: नेटफ्लिक्स

ब्लैक वारंट पीरियड थ्रिलर शो में सत्तर और अस्सी के दौर में तिहाड़ जेल के भीतर की कहानी दिखाई जाएगी, जब देश की सबसे बड़ी जेल में चार्ल्स शोभराज, रंगा-बिल्ला और इंदिरा गांधी के हत्यारों कैद थे।

सीरीज की कहानी इसी नाम से आई किताब पर आधारित है, जिसे जर्नलिस्ट सुनेत्र चौधरी और जेल सुपरिन्टेंडेंट रहे सुनील गुप्ता ने लिखा है। शो में जहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर चीमा अहम किरदारों में हैं।

द रोशंस

कब: 17 जनवरी

कहां: नेटफ्लिक्स

इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में ऋतिक रोशन के परिवार का फिल्म इंडस्ट्री में योगदान रेखांकित किया जाएगा। ऋतिक के दादा रोशन की विरासत, पापा राकेश और चाचा राजेश के फिल्मी सफर को कवर किया जाएगा।

पाताल लोक सीजन 2

कब: 17 जनवरी

कहां: प्राइम वीडियो

इस बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन में जयदीप अहलावत के किरदार हाथीराम चौधरी की तफ्तीश आगे बढ़ेगी।

पॉवर ऑफ पांच

कब: 17 जनवरी

कहां: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

यह सुपरहीरो शो है। एकता कपूर निर्मित शो में इन्फ्लुएंसर रीवा अरोड़ा, आदित्य राज अरोड़ा, जयवीर जुनेजा, बिनाका अरोड़ा, यश सहगल, उर्वशी ढोलकिया, बरखा बिष्ट, तन्वी गडकरी, अनुभा अरोड़ा, ओमार कांधारी, सागर ढोलकिया और भनुज सूद अहम किरदारों में हैं।

यह काली काली आंखें सीजन 3

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

यह भी पढ़ें: IMDb Most Popular Web Series 2024: इन 10 वेब सीरीज के लिए देखी गई दीवानगी, लिस्ट में आपका पसंदीदा शो है या नहीं?

द फैमिली मैन 3

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: प्राइम वीडियो

स्टारडम

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

इस हाइली एंटिसिपेटेड शो से शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं। यह शो फिल्म इंडस्ट्री के अंदर के हालात दिखाएगा।

दिल्ली क्राइम सीजन 3

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

द ट्रायल सीजन 2

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस शो में काजोल वकील के किरदार में नजर आती हैं।

डब्बा कार्टेल

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

पांच गृहणियों की कहानी है, जो एक सीक्रेट कार्टेल चलाती हैं।

बैंडवाले

कब: घोषणा बाकी

कहां: प्राइम वीडियो

प्राइम वीडियो के इस शो में जहान कपूर, शालिना पांडेय और स्वानंद किरकिरे प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। यह स्मॉल टाउन में सेट कहानी है, जिसमें एक युवा लड़की और बैंड में काम करने वालों की जिंदगी दिखाई जाएगी। अक्षत वर्मा ने शो का निर्देशन किया है।

प्रीतम पेड्रो

कब: घोषणा बाकी

कहां: डिज्नी प्लस हॉटस्टार

इस शो के साथ राजकुमार हिरानी ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं। यह साइबर क्राइम थ्रिलर सीरीज है। विक्रांत मैसी और अरशद वारसी लीड रोल्स मम

मटका किंग

कब: घोषणा बाकी

कहां: प्राइम वीडियो

इस शो में 1960 की मुंबई दिखाई जाएगी। विजय वर्मा एक मशहूर कॉटन व्यापारी (रतन खत्री से प्रेरित) के रोल में दिखेंगे, जिसने शोहरत के लिए मटका जुआ की बुनियाद रखी। शो में कृतिका कामरा, साई तम्हन्कर और गुलशन ग्रोवर प्रमुख किरदारों में हैं। नागराज मंजुले ने शो का निर्देशन किया है।

रक्त ब्रह्मांड

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

तुम्बाड फिल्म के निर्देशक राही अनिल बर्वे इस सीरीज के निर्देशक हैं। राज एंड डीके इसके क्रिएटर हैं।

गंस एंड गुलाब्स सीजन 2

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

राड एंड डीके के इस शो में राजकुमार राव, दुल्कर सलमान और आदर्श गौरव लीड रोल्स में हैं।

कोहरा सीजन 2

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

इस क्राइम थ्रिलर शो में बरुण सोब्ती और सुविंदर विक्की लीड रोल्स निभाते हैं। दूसरे सीजन में मंदिरा बेदी की एंट्री हुई है।

कोबरा काय फिनाले (Cobra Kai)

कब: 13 फरवरी

कहां: नेटफ्लिक्स

स्क्विड गेम सीजन 3 (Squid Game 3)

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

यू सीजन 6 (You Season 6)

कब: घोषणा होना बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स

रीचर सीजन 3 (Reacher)

कब: 20 फरवरी

कहां: प्राइम वीडियो

द व्हील ऑफ टाइम सीजन 3 (The Wheel Of Time 3)

कब: 13 मार्च

कहां: प्राइम वीडियो

द स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 6 (The Stranger Things Season 6)

कब: घोषणा बाकी

कहां: नेटफ्लिक्स