The Mehta Boys OTT Release: प्राइम वीडियो पर इस दिन रिलीज होगी बमन ईरानी की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म

The Mehta Boys to release on OTT. Photo- Instagram

मुंबई। The Mehta Boys OTT Release: बमन ईरानी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। किरदारों में उतरने की कला में बमन ईरानी माहिर माने जाते हैं। बमन अब निर्देशक बन गये हैं। उन्होंने द मेहता ब्वॉयज शीर्षक से फिल्म का निर्देशन किया है, जो एक पिता और बेटे के रिश्तों पर आधारित है।

यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। प्लेटफॉर्म ने गुरुवार को फिल्म रिलीज करने की तारीख से पर्दा उठाया।

कब रिलीज होगी द मेहता ब्वॉयज?

चॉकबोर्ड एंटरटेनमेंट एलएलपी और ईरानी मूवीटोन एलएलपी की साझा पेशकश की कहानी बमन ने एकेडमी अवार्ड विजेता एलेक्स डिनेलारिस के साथ मिलकर लिखी है। बाप-बेटे के रिश्ते की उलझनों और परिवार के सदस्यों के बीच के पेचीदा नाते के ताने-बाने को बखूबी दिखाने वाली इस ऑरिजिनल फिल्म को बेहद माहिर कलाकारों ने पर्दे पर उतारा है।

इस फिल्म में बमन ईरानी, ​​अविनाश तिवारी, श्रेया चौधरी, और पूजा स्वरूप मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। फिल्म 7 फरवरी को प्राइम वीडियो (The Mehta Boys OTT Release) पर हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जाएगी। अन्य कई भाषाओं में सबटाइटल्स के साथ फिल्म को देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Netflix South Movies 2025: नेटफ्लिक्स ने फिर खोला पिटारा, थिएटर्स के बाद प्लेटफॉर्म पर आएंगी ये धांसू तमिल मूवीज

क्या है फिल्म की कहानी?

द मेहता बॉयज़ एक बाप और बेटे की कहानी है, जिनकी सोच एक-दूसरे से बिल्कुल जुदा है और उन्हें ना चाहते हुए भी एक-दूसरे के साथ 48 घंटे बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता है। बाप-बेटे के बीच के उलझन भरे रिश्तों की बारीकियों को बखूबी पेश करने वाली इस फिल्म में उनके उतार-चढ़ाव भरे सफर को दिखाया गया है।

फिल्म फेस्टिवल्स में घूम चुकी है मेहता ब्वॉयज

सितंबर 2024 में आयोजित 15वें शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल (CSAFF) में द मेहता बॉयज़ का ग्लोबल प्रीमियर हुआ था और इस फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का पुरस्कार भी हासिल किया। इसके बाद अक्टूबर 2024 में टोरंटो में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ साउथ एशिया में बमन ईरानी को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला।

नवंबर 2024 में गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) में पहली बार इस फिल्म को एशिया में पेश किया गया। साथ ही जनवरी 2025 में इंडियन फिल्म फेस्टिवल बर्लिन में भी इसका प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें: Hisaab Barabar Trailer: रेलवे के TTE बन आर माधवन उठा रहे 2000 करोड़ के स्कैम से पर्दा, करेंगे हिसाब बराबर

बमन ईरानी ने कहा, “द मेहता ब्वॉयज को पर्दे पर उतारने का ये सफर हमारे लिए बेहद फायदेमंद और संतोषजनक रहा है। एक अभिनेता होने के नाते, कहानियों को बयां करने की ताकत ने हमेशा से ही मेरे मन को लुभाया है और इस प्रोजेक्ट ने एक फिल्मकार के तौर पर मुझे क्रिएटिविटी की एक नई राह के बारे में जानने का मौका दिया।

मुझे हमेशा से ही मां-बाप और उनके बच्चों के बीच के जटिल नातों में दिलचस्पी रही है। उनके बीच का तालमेल बहुत ही सहज और हर किसी के जीवन से जुड़ा होता है। सबसे अहम बात यह है कि यह रिश्ता इंसानी जज्बात की गहराई को दर्शाता है।

इसकी कहानी को एलेक्जेंडर डिनेलारिस ने बिल्कुल अनोखे नजरिये से पेश किया है। साथ ही अविनाश, श्रेया और पूजा ने अपने बेमिसाल अभिनय से किरदारों में जान डाल दी।