Inside The Story
* शुक्रवार को आ रही आलिया भट्ट की जिगरा
* विक्की और विद्या की सीडी भी ओटीटी पर
* अग्नि में दिखेगा फायर फाइटर्स का जिगरा
मुंबई। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) गुरुवार को सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म के लिए उत्तर से दक्षिण तक दीवानगी देखते ही बनती है। हिंदी बेल्ट के सिनेमाघरों में भी पुष्पा 2 के लिए क्रेज देखा जा रहा है।
इस बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी पुष्पा 2 को टक्कर देने का पूरा इंतजाम कर रखा है। विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई धांसू फिल्में आ रही हैं, जिनमें से कुछ थिएटर्स में पहले रिलीज हो चुकी हैं।
इनमें आलिया भट्ट की जिगरा और राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो भी शामिल हैं। कुछ साउथ की बढ़िया फिल्में भी इस वीकेंड देखी जा सकती हैं। पूरी लिस्ट हाजिर है-
अमरन
तमिल वॉर ड्रामा फिल्म अमरन (Amaran) 5 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इस फिल्म में शिव कार्तिकेयन, साईं पल्लवी, राहुल बोस और भुवन अरोड़ा ने प्रमुख किरदार निभाये हैं।
यह भी पढ़ें: OTT Movies To Watch In December: अग्नि, सिंघम अगेन, जिगरा, भूल भुलैया 3… दिसम्बर की अपडेटेड लिस्ट
मटका
यह तेलुगु फिल्म 5 दिसम्बर को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। इस पीरियड क्राइम ड्रामा में वरुण तेज लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी 1958 से 1982 ते बीच विशाखापट्टनम में दिखाई गई है। मीनाक्षी चौधरी फीमेल लीड हैं। नोरा फतेही ने बतौर एक्ट्रेस तेलुगु डेब्यू किया है।
अग्नि
राहुल ढोलकिया निर्देशित थ्रिलर फिल्म अग्नि 6 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। फायर फाइटर्स की जिंदगी दिखाती फिल्म में प्रतीक गांधी, दिव्येंदु और संयमी खेर लीड रोल्स में हैं।
जिगरा
आलिया भट्ट और वेदांत रैना की एक्शन फिल्म जिगरा 6 दिसम्बर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है। वासन बाला निर्देशित इस फिल्म में आलिया बहन के किरदार में हैं, जो अपने भाई को विदेशी जेल से छुड़ाने के लिए हद से गुजर जाती है।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
7 दिसम्बर को राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो नेटफ्लिक्स पर आ रही है। राज शांडिल्य निर्देशित यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा 90 के दौर में सेट है, जब वीडियो सीडी का चलन जोरों पर था।
यह भी पढ़ें: OTT Web Series In December: खत्म होगा इन वेब सीरीज के अगले सीजन का इंतजार, देखें पूरी लिस्ट