Prime Video की 4 नई घोषणाएं, Netflix ने जारी किया ‘यह काली-काली आंखें 2’ का ट्रेलर

New shows on Prime Video and Netflix. Photo- Instagram
Inside This Story 

* प्राइम वीडियो पर कौन-कौन से नये शोज आ रहे हैं?
* किन शोज के अगले सीजन आ रहे हैं?
* यह काली काली आंखे 2 कब रिलीज होगा?

मुंबई। बुधवार का दिन ओटीटी के लिए बेहद खास रहा। प्राइम वीडियो ने पुराने शोज के नये सीजनों के साथ नये शोज की घोषणाएं कीं तो नेटफ्लिक्स ने अपकमिंग शो यह काली-काली आंखें का ट्रेलर रिलीज किया।

प्राइम वीडियो ने बंदिश बैंडिट्स के अगले सीजन का एलान किया है, वहीं राणा दग्गबूटी के साथ एक चैट शो, एक गेमिंग एंथोलॉजी सीरीज और एक नई सीरीज की घोषणा की। चलिए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

वाक गर्ल्स

इस शो का निर्देशन सूनी तारापुरवाला ने किया है। इसकी कहानी कोलकाता में सेट है और छह लड़कियों के बारे में है, जो अपना डांस ट्रूप तैयार करती हैं। मगर, यह डांस स्टाइल का नाम वाकिंग है, जिसके बारे में कम लोग जानते हैं। यह शो 22 नवम्बर से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: What To Watch On OTT This Week: डेडपूल-वुल्वरीन के कारनामे और आजादी की कहानी, इस हफ्ते की पूरी लिस्ट

सीक्रेट लेवल

सीक्रेट लेवल गेमिंग एंथोलॉजी सीरीज है। इस सीरीज में 15 कहानियां दिखाई जाएंगी, जो कई वीडियो गेम्स और फ्रेंचाइजी पर आधारित हैं। यह सीरीज 10 दिसम्बर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

बंदिश बैंडिट्स

इस म्यूजिक थ्रिलर शो के दूसरे सीजन का काफी वक्त से इंतजार किया जा रहा था, जो 13 दिसम्बर से स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस शो में ऋत्विक भौमिक, श्रेया चौधरी, शीबा चड्ढा, अतुल कुलकर्णी, राजेश तैलंग, कुणाल रॉय कपूर अहम किरदारों में दिखेंगे। पहले सीजन में नसीरुद्दीन शाह भी अहम किरदार में थे। इसका पहला सीजन 2020 में आया था।

द राणा दग्गूबटी शो

प्राइम वीडियो ने तेलुगु स्टार राणा दग्गूबटी के साथ सेलिब्रिटी चैट शो द राणा दग्गबूटी शो की घोषणा की है, जिसमें राणा साउथ सेलिब्रिटीज के साथ उनकी निजी जिंदगी के बारे में कैंडिड बातचीत करेंगे।

यह भी पढ़ें: The Rana Daggubati Show: प्राइम वीडियो पर अब राणा दग्गूबटी करेंगे ‘चाय पे चर्चा’, नये सेलिब्रिटी चैट शो की घोषणा

यह काली-काली आंखें सीजन-2

नेटफ्लिक्स के इस क्राइम थ्रिलर शो का दूसरा सीजन 22 नवम्बर को आ रहा है। शो में ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिकाओं में है। कहानी इन तीनों पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस बार गुरमीत सिंह भी एक किरदार में दिखेंगे। शो में सौरभ शुक्ला, अरुणोदय सिंह, बृजेंद्र काला, अनंत वी जोशी और हेतल गाडा सहयोगी भूमिकाओं में हैं।