Panchayat Season 4: ग्राम पंचायत फुलेरा में आपका स्वागत है… प्राइम वीडियो ने की चौथे सीजन की आधिकारिक घोषणा

Panchayat Season 4 shoot begins. Photo- Instagram
खास बातें 

* टीवीएफ ने किया है पंचायत सीरीज का निर्माण
* सचिव के रोल में जितेंद्र कुमार की वापसी
* 2020 में हुई शी सीरीज की शुरुआत

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो का लोकप्रिय शो पंचायत चौथे सीजन के साथ लौट रहा है। मंगलवार को प्लेटफॉर्म ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी। सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत फुलेरा के किरदार एक बार फिर कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं।

सचिव जी के साथ शुरू हुई चौथ सीजन की शूटिंग

प्लेटफॉर्म ने शूटिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर की हैं, जिनमें सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार, सहायक चंदन रॉय, प्रधान जी रघुबीर यादव, प्रह्लाद चा फैसल मलिक और अन्य कलाकार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अविनाश तिवारी की बायोपिक ‘सिकंदर का मुकद्दर’ बना रहे जिमी शेरगिल, नेटफ्लिक्स पर आ रही है फिल्म

पंचायक सीरीज का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। चौथे सीजन के क्रिएटर दीपक कुमार मिश्रा हैं, जबकि चंदन कुमार ने इसे लिखा है। अक्षत विजयवर्गीय के साथ दीपक इसे निर्देशित कर रहे हैं। चौथे सीजन में मुख्य भूमिकाओं में जितेंद्र, चंदन, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा अपने-अपने किरदारों में वापसी करेंगे। कुछ नये किरदार भी इस बार शो में नजर आएंगे।

2020 में शुरू हुई थी पंचायत वेब सीरीज

पंचायत वेब सीरीज की शुरुआत 2020 में हुई थी। तीसरा सीजन इसी साल मई में रिलीज किया गया था। हर सीजन में आठ एपिसोड प्रसारित किये गये हैं।

सीरीज की कहानी उत्तर प्रदेश के काल्पनिक गांव फुलेरा में दिखाई गई है। इंजीनियरिंग पास करने के बाद अभिषेक त्रिपाठी सचिव बनकर फुलेरा ग्राम पंचायत ज्वाइन करता है। साथ में एमबीए करने के लिए कैट की तैयारी भी कर रहा है। सीरीज अभिषेक के किरदार के जरिए आगे पढ़ती है।

गांव की आर्थिक, सामाजिक दशा, राजनीति और पंचायत के सदस्यों के साथ उसकी बॉन्डिंग सीरीज की कहानी को खाद-पानी देते हैं। यह बेहद सफल सीरीज रही है, जो एआई और स्मार्ट फोन के दौर में देश के ग्रामीण जीवन को दर्शाती है।

कहां खत्म हुआ था तीसरा सीजन?

सीजन 3 के आखिरी एपिसोड में दिखाया गया था कि विधायक के खिलाफ लड़ाई में पूरा गांव प्रधान जी के साथ हो जाता है। सचिवजी ना चाहते हुए भी गांव की सियासी कीचड़ में फंस जाते हैं और प्रधान जी की साइड लेनी पड़ती है। डीएम और विधानसभा अक्ष्यक्ष विधायक को मामला आगे बढ़ाने से रोक लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Despatch OTT Release: पत्रकार बन सबसे बड़े स्कैम से परदा उठाएंगे मनोज बाजपेयी, कब और कहां देखें फिल्म?

एपिसोड का अंत शॉकिंग था, जब सचिव जी को बस पकड़वाने के लिए गांव के बाहर छोड़ने आये प्रधान जी और साथियों पर अज्ञात हमलावर हमला कर देते हैं, जिसमें प्रधान जी जख्मी हो जाते हैं। अस्पताल में विधायक के आदमियों से अभिषेक, चंदन और फैसल मलिक के बीच हाथापाई होती है। आखिरी एपिसोड में दिखाया जाता है कि पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। चौथे सीजन में कहानी इससे आगे बढ़ेगी।