मुंबई। OTT Web Series In December: साल 2024 का आखिरी महीना शुरू हो चुका है। यह महीना ओटीटी के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि कुछ बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज के अगले सीजनों के साथ कुछ मजेदार नये शो भी आ रहे हैं।
इस महीने बेहद लोकप्रिय कोरियन क्राइम ड्रामा सीरीज स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का इंतजार खत्म हो जाएगा। बंदिश बैंडिट्स सीरीज के चाहने वाले भी इसका अगला सीजन देख सकेंगे।
इनके साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कुछ दिलचस्प नई सीरीज भी इस महीने स्ट्रीम होंगी। कुल मिलाकर 2024 की विदाई धमाकेदार होने वाली है।
OTT Web Series To Watch In December Complete List:
स्टार वार्स- स्केलेटन क्रू
कब और कहां: 3 दिसम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
यह भी पढ़ें: What’s On OTT This Week: रोमांस, रोमांच और एक्शन से भरपूर नवम्बर का आखिरी हफ्ता
द ओरिजिनल
कब और कहां: 3 दिसम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
डॉक्युमेंट्री सीरीज K-Pop सेंसेशन जियोन जुंग-कुक के वर्ल्ड टूर्स को कवर करती है, जो उन्होंने 8 महीनों तक किये थे।
चर्चिल एट वॉर
कब और कहां: 4 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स
4 भागों की डॉक्युसीरीज दूसरे विश्व युद्ध में चर्चिल की भूमिका को रेखांकित करती है।
लाइट शॉप
कब और कहां: 4 दिसम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
ब्लैक डव्स (Black Doves)
कब और कहां: 5 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स
तनाव सीजन 2 पार्ट 2
कब और कहां: 6 दिसम्बर, सोनी-लिव
द स्टिकी
कब और कहां: 6 दिसम्बर, प्राइम वीडियो
सीक्रेट लेवल
कब और कहां: 10 दिसम्बर, प्राइम वीडियो
ड्रीम प्रोडक्शंस
कब और कहां: 11 दिसम्बर, प्राइम वीडियो
द ऑडिटर्स
कब और कहां: 11 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स
बंदिश बैंडिट्स सीजन 2
कब और कहां: 13 दिसम्बर, प्राइम वीडियो
मिसमैच्ड सीजन 3
कब और कहां: 13 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स
शोट्रायल सीजन 2
कब और कहां: 13 दिसम्बर, लायंसगेट प्ले
वर्जिन रिवर सीजन-6
कब और कहां: 19 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स
व्हाट इफ…? सीजन 3
कब और कहां: 22 दिसम्बर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार
स्क्विड गेम सीजन 2
कब और कहां: 26 दिसम्बर, नेटफ्लिक्स
दिसम्बर में ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।